18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आमजन में बीमारियों को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने का करें प्रयास

पीयर प्रशिक्षण का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
आमजन में बीमारियों को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने का करें प्रयास

आमजन में बीमारियों को लेकर फैली भ्रांतियां दूर करने का करें प्रयास

बाड़मेर. नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर की ओर से आउट ऑफ यूथ कार्यक्रम के तहत बुधवार को एक दिवसीय पीयर प्रशिक्षण आयोजित हुआ।

मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र संगठन के शासी निकाय सदस्य राजेन्द्र सैन ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन के युवा स्वयंसेवक सदैव निस्वार्थ भाव से सेवा करते आ रहे है। विपरित परिस्थितियों व अनेकों बाधाओं के बावजूद भी कार्य कर रहे हैं। राष्ट्र के ऐसे युवा तारीफ ए काबिल है।

उन्होंने कहा कि एड्स जैसी बीमारियों को लेकर लापरवाही भविष्य के लिए बहुत घातक साबित होगी। हमें सदैव सतर्क रहकर आमजन में फैली भ्रातिंयों का दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

संदर्भ व्यक्ति राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर के एआरटी सेन्टर के कांउसलर डॉ. अन्नत सचान ने कहा कि गलतियां व लापरवाहियां बीमारियों को बढ़ावा देती है। अभिभावकों की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों का फिडबैक लेते रहे।

कांउसलर मनीष शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से एचआईवी व एड्स के संक्रमण के फैलने के कारणों तथा बचाव के तरीकों के बारे में बताते हुए कहा कि एड्स की जांच, परामर्श तथा दवाइयां निशुल्क है। आम युवाओं को पहल करके एड्स के बारें में फैली भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

पूर्व क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेन्द्र तनसुखाणी तथा अजीमप्रेमजी फांउडेशन से संदीप चौधरी ने भी विचार व्यक्त किए। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर के लेखाकार घेवरचंद प्रजापति ने आभार व्यक्त किया। संचालन स्वामी विवेकानंद युवा मंण्डल धनाऊ के अध्यक्ष सद्दाम हुसैन ने किया।