31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Accident: 3 दिन बाद होने वाली थी शादी, लेकिन एक साथ उठीं दो भाइयों की अर्थियां तो चित्कार से सहम गया पूरा मोहल्ला

Barmer Road Accident: रायधनखां, वलीखां परिवार सदस्यों के साथ घरेलू सामान लेने पाटोदी आ रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी जिन्दगी का यह अंतिम सफर होगा।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Accident

प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान के बाड़मेर के पाटोदी क्षेत्र में चार दिन पहले हुए सड़क हादसे में एक परिवार को पूरी तरह से झकझोर कर दिया। विवाह से तीन दिन पहले दो सगे भाइयों की हुई मौत पर परिवार व पड़ोसियों के आंसू थम नहीं रहे हैं। बुधवार को इनका विवाह होना था। इसे लेकर पूरे परिवार खुश था, लेकिन हादसे से पूरा माहौल ही मातम में बदल गया।

आसूनगर खारडी निवासी रायधनखां, वलीखां पुत्र भाईखां का 29 जनवरी को निकाह था। इसे लेकर पूरा परिवार खुश था। परिवार, रिश्तेदारों ने शादी को लेकर खूब तैयारियां की। दूल्हों ने भी कई सपने देखे। पोतों की शादी को लेकर दादा बहुत खुश था। इसे लेकर रविवार को दूल्हे बने रायधनखां, वलीखां परिवार सदस्यों के साथ घरेलू सामान लेने बाड़मेर के पाटोदी आ रहे थे, लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनकी जिन्दगी का यह अंतिम सफर होगा।

जीप पलटने से हादसा

इन्हें खुशी-खुशी विदा करने वाले परिवार के लोगों ने भी सोचा था कि वे वापस कभी नहीं आएंगे। परिवार, रिश्तेदारों में शादी के निमंत्रण बांटने वाले घर के लोग मेहमानों के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए थे, लेकिन पाटोदी से करीब एक किलोमीटर दूर सड़क हादसे में पलटी बोलेरो जीप पर इनकी किस्मत ही इनके रुठ गई। इसमें सवार दूल्हे बने रायधनखां और वलीखां की मौके पर ही मौत हुई। सवार तीन अन्य को चोटें आई।

यह वीडियो भी देखें

हादसे में दूल्हों की मौत के समाचार सुन परिवार के लोगों के पैर ठिठक गए। इनकी चित्कार से घर, मोहल्ला गूंज उठा। मोहल्ले के लोगों की हिम्मत ने जबाब दिया, उनके कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि परिवार सदस्यों को ढांढ़स कैसे बंधाए। उन्होंने मुश्किल से साहस बटोर इन्हें ढांढ़स बंधवाया। बुधवार निकाह का दिन तय था, लेकिन किस्मत के आगे निराश लोगों को खुशी भूल फातिया पढ़ना पढ़ा।

यह भी पढ़ें- सवाई माधोपुर में कुएं में मिले मां और दो बेटों के शव, फैली सनसनी