6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#uchaiya movie बड़जात्या की फिल्म में चमका बाड़मेर का सितारा, ऊंचाई की उड़ान में दिया साथ

- बालोतरा निवासी महावीर जैन का भी फिल्म निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान

2 min read
Google source verification
photo_2022-11-12_22-07-23.jpg

अक्षयकुमार, सूरजबड़जात्या, अनुपमखेर व वोमन ईरानी के साथ बालोतरा के महावीर जैन सफेद सूट में।

बालोतरा/ जसोल. पारिवारिक फिल्मों के निर्माता निर्देशक सूरज बड़जात्या के साथ बालोतरा निवासी महावीर जैन गोगड़ ने कलात्मक काम किया है। सूरज बड़जात्या के साथ इनकी बनाई फिल्म ऊंचाई शुक्रवार को देश के सिनेमा के रुपहले पर्दे पर रिलीज हुई। मुंबई में बुधवार व गुरुवार को आयोजित फिल्म के प्रीमियर शो में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार माधुरी दीक्षित, टाइगरश्राफ, कंचना रानौत,जॉनी लीवर आदि शामिल हुए। जैन फिल्म के सह निर्माता है।

यह भी पढ़ें: fएक आदेश देने में लग गए तीन साल, 1294 पीईईओ परेशान

रेतीले बाड़मेर जिले के गांव संतरा के मूल निवासी शंकरलाल - लीलादेवी गोगड़ जैन व्यवसाय कार्य से कई वर्ष पूर्व बालोतरा आए थे। इसके बाद वे पाली गए। बचपन में पाली में पढ़ाई करने के बाद महावीर जैन मायानगरी मुंबई में रह रहे बड़े भाई सुरेंद्र जैन के साथ वहां चले गए। सिनेमा के सुनहरे पर्दे से आकर्षित हो कर उन्होंने कुछ कर गुजरने का मानस बनाया। फिल्म निर्माण के लिए सबसे पहले उन्होंने गृह प्रदेश राजस्थान चुना। जैसलमेर के विद्यालय छात्र के साथ देख इंडियन सर्कस टेली फिल्म बनाई। इस फिल्म को लोगों ने खूब सराहा। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फिल्म को विभिन्न चार श्रेणियों में राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें: नव रूपांतरित महात्मागांधी विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया एक से शुरू

इन पुरस्कारों ने महावीर की ऊर्जा दुगुनी कर दी। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित 30 मिनट की टेलीफिल्म चलो जीते है बनाई। हरेक ने इसे भी खूब सराहा। सोनाक्षी सिन्हा के साथ खानदानी शफाखाना फिल्म का निर्माण किया। मलाल फिल्म के साथ हाल ही में रिलीज हुई अक्षय कुमार कास्ट फिल्म राम सेतु का निर्माण किया। यह फिल्म दोस्ती के संबंध पर आधारित है। इसमें अमिताभ बच्चन,अक्षयकुमार व सलमान खान सहित कई दिग्गज कलाकार व निर्माता, निर्देशक शामिल हुए। महावीर के माता-पिता आज भी बालोतरा में रहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग