6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पहुंचे पंजाब, किसानों से संवाद

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को फिरोजपुर के कोटड़ा स्थित जैविक कृषि फॉर्म का दौरा किया और किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
Union Minister of State for Agriculture arrives in Punjab

Union Minister of State for Agriculture arrives in Punjab

बाड़मेर. केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने रविवार को फिरोजपुर के कोटड़ा स्थित जैविक कृषि फॉर्म का दौरा किया और किसानों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

केंद्रीय मंत्री चौधरी ने जैविक खेती में लगे परिवारों से वार्ता की और गायों की शाहीवाल देशी नस्ल के बारे में जानकारी प्राप्त की।

कैलाश चौधरी ने राज्य सरकार के अधिकारियों से किसानों को हर संभव मदद देने को कहा और राज्य में जैविक कृषि को बढ़ावा देने का वादा किया।

उन्होंने कृषि, पशुपालन तथा इससे जुड़े विभागों के गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों के कल्याण से जुड़ी योजनाएं उन्हें समय पर मिल जानी चाहिए।

यदि किसानों को मिलने वाली तमाम सुविधाएं उन्हें समय पर मिल जाती हैं तो सरकार 2022 तक उनकी आय दोगुनी करने के लक्ष्य को पाने में सक्षम हो पाएगी।

10वें जट्ट एक्सपो में लिया हिस्सा

केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने इस दौरान फि रोजपुर में आयोजित 10वें जट्ट एक्सपो कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान कृषि में अभिनव एवं उत्कृष्ट प्रयोग करने वाले किसानों को सम्मानित किया। किसानों को संवाद के माध्यम से केन्द्र सरकार की कृषि से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग