11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वरूण धवन पहुंचे बाड़मेर

- उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन में विशेष कार्यक्रम- वायुसैनिकों के साथ हैं धवन

less than 1 minute read
Google source verification
Varun Dhawan reached Barmer

Varun Dhawan reached Barmer

बाड़मेर. सिने स्टार वरूण धवन गुरुवार सुबह बाड़मेर के उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पहुंचे। धवन यहां गणतंत्र दिवस के विशेष कार्यक्रम को लेकर वायुसैनिकों के साथ रहेंगे। उनका शुक्रवार दोपहर तक उत्तरलाई में कार्यक्रम है।

विशेष कार्यक्रम की शूटिंग को लेकर जोधपुर से यहां पहुंचे धवन का परंपरागत तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद सैनिकों के साथ ग्राउण्ड में क्रिकेट मैच हुआ।

यहां सैनिकों के साथ बात करते हुए धवन ने हौसला अफजाई की। शाम को एक अन्य मैच में भी शामिल हुए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर तक तीन अन्य कार्यक्रम भी होंगे।

वरूण के इस कार्यक्रम को पूर्णतया गोपनीय रखा गया है। साथ ही एयरफोर्स क्षेत्र में हो रहे इस कार्यक्रम को लेकर सैनिकों के अलावा किसी को शामिल नहीं किया गया है। इधर वरूण धवन के आने की जानकारी के बाद शहर में कौतूहल बना रहा।

ये भी पढ़े...

गणतंत्र दिवस पर होगा सामरिक क्षमता का प्रदर्शन

बाड़मेर. भारतीय थल सेना की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह में जिला मुख्यालय पर सामरिक क्षमता का प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान राजकीय पीजी महाविद्यालय मैदान में सैन्य अस्त्र शस्त्रों तथा टैंकों की तीन दिवसीय जीवन्त प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी।

प्रदर्शनी 24 से 26 जनवरी तक चलेगी। जिला कलक्टर अंशदीप ने प्रदर्शनी के लिए आवश्यक तैयारियों को निर्धारित समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।