
barmer
वाहन मालिक को अब वाहन रजिस्ट्रेशन की सूचना मोबाइल पर मिलेगी। ऐसे में जरूरी है कि रजिस्ट्रेशन के लिए अप्लाई करते समय वाहन मालिक पता व मोबाइल नंबर विभाग की वेब एप्लीकेशन पर सही दर्ज करे। इससे पहले वाहन मालिक को पता ही नहीं चल पाता था कि वाहन के रजिस्ट्रेशन का क्या स्टेट्स चल रहा है। विभाग की ओर से जल्द ही इस प्रकिया को प्रारम्भ किया जाएगा।
मनमर्जी नहीं चलेगी
नई तकनीक के तहत चल रहे रजिस्ट्रेशन की सीरियल मिलने के कारण कई लोग ऐच्छिक नंबर पाने के लिए उस क्रम में फाइल जमा करवाते थे। लेकिन अब कम्प्यूटर अपने स्तर पर ही नंबर जारी करेगा। इससे नंबर के अलॉटमेंट में कोई मनमर्जी नहीं कर सकेगा। इससे क्रम में मिल रहे नंबर भी समाप्त हो जाएंगे। कम्प्यूटर साफ्टवेयर के माध्यम से वाहन के नम्बर जारी होंगे।
शोरूम संचालक भी देते हैं नम्बर
वर्तमान में विभाग के अलावा वाहन शोरूम संचालकों को दुपहिया व चार पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन नम्बर देने का अधिकार है। लेकिन कम्प्यूटर साफ्टवेयर से नंबर देने पर शोरूम संचालकों की व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान वाहन के नंबर जारी हो जाएंगे। इसके साथ ही वाहन मालिक को नंबर जारी होने का मोबाइल पर मैसेज भी आएगा। इससे विभाग के बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता भी नहीं रहेगी।
ऐच्छिक ऑप्शन भी रहेगा जारी
वाहन मालिक की ओर ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान ऐच्छिक नंबर का ऑप्शन भी दिखाई देगा। इसके साथ ही ऐच्छिक नंबर चाहने पर ऑनलाइन भुगतान करने पर चाहे गए नंबर मिल जाएंगे।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
