बाड़मेर

किसानों का हल्ला बोल, खराब हो चुकी फसलें लेकर पहुंचे कलक्ट्रेट

मांगा मुआवजा : भारतीय किसान संघ के बैनर तले रखी अपनी बात

2 min read
किसानों का हल्ला बोल, खराब हो चुकी फसलें लेकर पहुंचे कलक्ट्रेट

बाड़मेर। किसानों की विभिन्न समस्याओं का समाधान कर आर्थिक स्तर पर सुधार लाने को लेकर 10 सूत्री मांग पत्र पर विचार विमर्श कर तुरंत समाधान करने के लिए भारतीय किसान संघ बाड़मेर ने मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने जिला कलक्टर से मिलकर अपनी बात रखी और मांगें बताई। मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान संघ की मुख्य मांग है कि प्रदेश में अधिकतर किसान अभी भी वर्षा आधारित खेती पर निर्भर हैं, प्रदेश अन्य पड़ोसी राज्यों की तुलना में सिंचित रकबा बढ़ाने में भी अत्यधिक पिछड़ा हुआ है। अत: प्रदेश में लंबित नहरी परियोजनाओं को पूरा कर मौजूदा नहरी परियोजनाओं का विस्तार कर किसानों को सिंचाई का पानी उपलब्ध करवाकर संचाई रकबा बढ़ाया जाए। फसल उत्पादन की बढ़ती लागत को कम करने को कृषि उपकरणों पर जीएसटी कम करने के लिए जीएसटी काउंसिल को प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्ताव भेजा जाए। किसान सम्मान निधि में राज्य सरकार की ओर से बढ़ाकर किसान सम्मान निधि में सहयोग करने, विद्युत आपूर्ति सुधार कर सिंचाई के लिए गुणवत्ता युक्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, विद्युत कटौती बंद करने, फसल बीमा क्लेम राशि 2021 एवं फसल बीमा संबंधित सभी त्रुटि का निस्तारण कर किसानों के खाते में फसल बीमा क्लेम राशि जल्द जमा करने, लगातार पाला पडऩे हवाएं चलने से खड़ी फसलें बर्बाद होने पर मुआवजा दिलवाने, फसल खराबे का गिरदावरी रिपोर्ट जल्द तैयार करवा कर किसानों को समय पर राहत दिलवाने की मांग सहित सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर ज्ञापन कलक्टर को सौंपा गया।जुलूस के रूप में पहुुंचे कलक्ट्रेट, हाथ में फसलें

जिले सभी 18 तहसीलों के कार्यकर्ताओं एवं सैकड़ों की संख्या में किसानों ने जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर काफी देर तक प्रदर्शन किया गया। कलक्टर ने गिरदावरी तुरंत करवा कर मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रांत उपाध्यक्ष हरिराम मांजू, संभाग प्रचार प्रमुख प्रहलाद सियोल, जिला मंत्री लादूराम विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष देवाराम सरवण, जगराम मांजू, जिला कोषाध्यक्ष दयाराम, पशुपालन प्रमुख रिड़मलराम देवासी, प्रोफेसर पांचाराम चौधरी, गुड़ामालानी तहसील अध्यक्ष खेताराम सियाग, बाड़मेर तहसील अध्यक्ष किसतुराराम जांदु, धोरीमन्ना तहसील अध्यक्ष ठाकराराम हुड्डा, नोखड़ा तहसील अध्यक्ष धर्माराम घाट, जेठाराम बेरड गोविंद विशनोई, जेठाराम मालपुरा, हरदाराम चौधरी खारवा, वगताराम चौधरी, किसनाराम, डबोई सरपंच हरिराम जाजड़ा, पंचायत समिति सदस्य मदन थोरी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल रहे।

Published on:
17 Jan 2023 09:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर