29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, निकली शोभायात्रा

कस्बे में विश्वकर्मा जयंती सुथार समाज भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निकाली शोभायात्रामें शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। Ÿमुख्य मार्गों से शोभायात्रा गुजरती हुई समाज भवन पहुंच विसर्जित हुई।

1 minute read
Google source verification
Vishwakarma Jayanti celebrated with great pomp, procession turns out

Vishwakarma Jayanti celebrated with great pomp, procession turns out

सिवाना. कस्बे में विश्वकर्मा जयंती सुथार समाज भवन में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर निकाली शोभायात्रामें शामिल झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। Ÿमुख्य मार्गों से शोभायात्रा गुजरती हुई समाज भवन पहुंच विसर्जित हुई।

सिवाना गादीपति नृत्यगोपालराम के सान्निध्य में आयोजित सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए सिवाना विधायक हमीरसिंह भायल ने कहा कि सुथार समाज शिल्प के साथ- साथ शिक्षा व सेवा के क्षेत्र में हमेशा अग्रणी रहा है। समाज युवाओं को अच्छी शिक्षा व संस्कार दें।

शिक्षाविद् भूराराम सुथार ने कहा कि बेटों के समान बेटियों को अच्छी व उच्च शिक्षा दें। विविध प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले समाज की छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महाप्रसादी व अन्य बोलियों के लाभार्थियों का बहुमान किया गया।

समारोह में पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी जीवराज जांगिड़, युवा मंडल के अध्यक्ष अमराराम जांगिड़, मदनलाल जांगिड़, कालूराम जांगिड, बालकिशन जांगिड़, जीत जांगिड़, खीमराज जांगिड आदि मौजूद थे। संचालन रमेश जांगिड़ ने किया।

समदड़ी. कस्वे के विश्वकर्मा मन्दिर में भगवान विश्वकर्मा जयंती पर बगेची गादीपति नरसिंगदास महाराज के सान्निध्य में शोभायात्रा निकाली गई ।

शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु भजनों पर जयकारे लगाते व नृत्य करते हुए चल रहे थे। पुन: मन्दिर पहुंच कर शोभायात्रा विसर्जित हुई । जागरण में गायकों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी।

कल्याणपुर. कस्बे के विश्वकर्मा मन्दिर में विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई। गुरुवार को जागरण में गायकों ने भजनों की सुंदर प्रस्तुतियां दी। अगले वर्ष महोत्सव की बोलियां लगाई गई। शुक्रवार सुबह यज्ञ में यजमानों ने आहुतियां देकर खुशहाली की कामना की।

विश्वकर्मा छात्रावास से गाजे बाजे से शोभायात्रा प्रारंभ हुई, जो कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई विश्वकर्मा मन्दिर जाकर विसर्जित हुई। मंगला आरती उतार महाप्रसादी वितरित की गई।

घड़ोई सरपंच घेवरराम सुथार, डूंगरराम लोढ़ा, लादुराम चारलाई, धींगडऱाम देरिया, हेमाराम देपड़ा, ओमप्रकाश घड़ोई, पप्पूराम डोली, मुकेश दईपड़ा मौजूद थे।

Story Loader