scriptविश्वकर्मा जयंती आज, निकलेगी शाोभयात्रा | Vishwakarma Jayanti today, will go on a pilgrimage | Patrika News

विश्वकर्मा जयंती आज, निकलेगी शाोभयात्रा

locationबाड़मेरPublished: Feb 24, 2021 07:19:13 pm

Submitted by:

Dilip dave

यज्ञ-हवन, सम्मान समारोह सहित होंगे कई कार्यक्रम

विश्वकर्मा जयंती आज, निकलेगी शाोभयात्रा

विश्वकर्मा जयंती आज, निकलेगी शाोभयात्रा

बाड़मेर.भगवान विश्वकर्मा की जयंती धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ आज गुरुवार को मनाई जाएगी। विश्वकर्मा जयंती को लेकर समस्त तैयारियां पूरी कर ली गई है। जयंती के तहत विभिन्न कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए कमेटियां बना जिम्मेदारियां सौपी गई है।विचार गोष्टी का आयोजन होगा ।
जांगिड़ पंचायत के मीडिया प्रभारी लव जांगिड़ ने बताया कि गुरुवार सुबह 8:00 बजे विश्वकर्मा मंदिर, सरदारपुरा में यज्ञ, नौ बजे 2022 की विश्वकर्मा जयंती को लेकर बोलियां लगाई जाएगी। साथ ही इस वर्ष की बोलियों के लाभार्थियोंं का सम्मान किया जाएगा।
सुबह 11:00 बजे विश्वकर्मा मंदिर सरदारपुरा से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई विश्वकर्मा सर्किल स्थित जांगिड़ पंचायत भवन में विसर्जित होगी। इसके बाद प्रसादी का आयोजन किया जाएगा।
दोपहर बारह बजे महर्षि अंगिरा सभागार में काष्ठ कला प्रदर्शनी रखी गई है, जिसमें समाज बंधुओं की ओर से हस्तनिर्मित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाएगा। दोपहर तीन बजे महर्षि अंगिरा सभागार में विचार गोष्ठी, पुरस्कार वितरण व समापन समारोह होगा।
रोशनी से नहाया विश्वकर्मा मंदिर- विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर विश्वकर्मा मंदिर सरदारपुरा व जांगिड़ पंचायत भवन को रंगबिरंगी रोशनियों, लाइट व फूलो से सजाया गया है। विश्वकर्मा जयंती को लेकर पूरे समाज में उत्साह का माहौल है।
इनका होगा सम्मान- विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर वर्ष 2020 मे उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, राजकीय सेवा मे नवचयनित, महोत्सव के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता, नव प्रतिष्ठान स्थापित करने वाले बंधुओं ,कोरोना वारियर्स आदि का सम्मान किया जाएगा। इस बार जांगिड़ पंचायत की ओर से समाज रत्न पुरुस्कार दिया जाएगा।
विचार गोष्टी का होगा आयोजन- गुरुवार दोपहर 3 बजे जांगिड़ पंचायत भवन के महर्षि अंगिरा सभागार में मोतीलाल ओढ़ाना के संयोजन मे विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। विचार गोष्टी मं ेसामाजिक कुरीतियों,बालिका शिक्षा व प्रोत्साहन, महिला सशक्तिकरण, युवा आदि विषयों पर समाज के प्रबुद्धज व आमंत्रित अतिथि विचार व्यक्त करेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो