19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कबाड़ के जुगाड़ की जिम में जगा रहे देशसेवा का जज्बा

- गांव के युवाओं ने पुराने टायर, पत्थर आदि से बनाई जिम, दे सेना भर्ती का प्रशिक्षण -कुड़ी गांव की अनोखी व्यायामशाला

less than 1 minute read
Google source verification
कबाड़ के जुगाड़ की जिम में जगा रहे देशसेवा का जज्बा

कबाड़ के जुगाड़ की जिम में जगा रहे देशसेवा का जज्बा

दिलीप दवे बाड़मेर. कबाड़ का जुगाड़ बना कर देश की सेवा में जाने का जज्बा युवाओं में जगाया जा रहा है। यह हो रहा है बाड़मेर जिले कुड़ी गांव में जहां युवा सेना भर्ती को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। आर्थिक तंगी के चलते जिम का सामान नहीं खरीद पाने पर पत्थर, पुराने टायर, लोहे के सरिए आदि का उपयोग कर व्यायामशाला बनाई है जहां वे कसरत कर सैनिक बनने का सपना बुन रहे हैं। कुड़ी गांव के नवयुवक सेना में भर्ती होने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। सेना भर्ती में लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा भी होती है जिसकी तैयारी युवा गांव में कर रहे हैं।

गौरतलब है कि जोधपुर में सेना भर्ती परीक्षा अप्रेल में प्रस्तावित है, एेसे में सैनिक बनने का जज्बा लिए युवा कुड़ी गांव में तैयारियां कर रहे हैं। शारीरिक दक्षता को लेकर व्यायाम, दौड़ आदि में सफल हो सके इसलिए उन्होंने जुगाड़ से जिम का निर्माण किया है, जहां अलसुबह एवं देर शाम तक तैयारी कर रहे युवकों का जमावड़ा रहता है।