scriptweater update | थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री | Patrika News

थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री

locationबाड़मेरPublished: Nov 15, 2023 01:07:57 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

पिछले चार दिनों में रात का तापमान करीब 6 डिग्री से अधिक गिरा है। अब सर्द हवा का दौर भी शुरू हो गया। वहीं सुबह धुंध भी छाई रही। धूप भी सुबह साढ़े आठ बजे बाद ही निकल पाई।

थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री
थार में सर्दी दिखाने लगी तेवर, रात का पारा 15.2 डिग्री
  • दिन का तापमान रात से दोगुना
  • सर्द हवा के चलते न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की आई कमी
  • अब लगने लगी सर्दी, गर्म कपड़े निकले बाहर
थार में सर्दी का असर तेजी से बढ़ रहा है। रात का पारा 2 डिग्री की गिरावट के साथ 15.2 पर आ गया। सुबह तेज सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी। बाद में धूप निकलने पर राहत मिली। हालांकि दिन का तापमान अभी रात के पारे से दोगुना चल रहा है। ऐसे में रात में तेज सर्दी का असर और दिन में राहत मिली हुई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.