Weather Updates: बाड़मेर. रेत के समंदर के रूप में विख्यात बाड़मेर जिले में इन दिनों पानी के दरिया बह रहे हैं। बिपरजॉय तूफान के चलते तीन दिन से बरसात हो रही है। ऐसे में पूरे जिले में पानी ही पानी नजर आ रहा है।बॉर्डर क्षेत्र में बस्तियां जलमग्न हुई हैं तो सिवाना, समदड़ी में बांध, तालाब, नाडियां पानी से भरने लगी है। सेड़वा, चौहटन, धोरीमन्ना बेल्ट में मकान ढहने, पानी का भराव होने से बस्तियां जलमग्न हुई। सिवाना में मेली, नानेरी बांधों में पानी की आवक हुई। समदड़ी, बालोतरा में कई जगह तालाबों में पानी आया। पिछले 36 घंटों में बालोतरा 186, सिवाना 283 और समदड़ी में 196 एमएम बरसात दर्ज की गई है। बरसाती नदी लूणी में पानी बहने लगा है।
मेली बांध में आया 12 फीट पानी
तूफानी बारिश से सिवाना क्षेत्र के सबसे बड़े मेली बांध में पानी की अच्छी आवक हुई है। करीब 18 फीट भराव क्षमता वाले मेली बांध में 12 फीट पानी आया है। रविवार दोपहर बाद में भी पानी की आवक जारी रही। बांध में लम्बे समय बाद पानी की आवक हुई है। इसी तरह क्षेत्र के नानेरी बांध में भी पानी आया है।
पानी के कारण रास्ता बंद
कल्याणपुर के घड़ोई में मुख्य मार्ग पर दो-तीन फीट तक पानी का भराव हो गया। इसके कारण आवागमन बंद हो गया। प्रशासन को सूचना पर पानी की निकासी करवाते हुए रास्ता सुचारू करवाया गया।
बालोतरा.चक्रवाती तूफान से पाली क्षेत्र में हुई अच्छी बरसात के बाद रविवार को लूनी नदी में पानी पहुंचा। कारखानों के प्रदूषित पानी से मिले पानी की हुई आवक पर किसानों की खुशी काफूर हो गई। इससे किसान अधिक मायूस दिखाई दिए। बीते दो दिनों से तूफान के कारण पूरे मारवाड़ में अच्छी बारिश हो रही है। इस बार बीते दिनों की तरह तेज हवा के साथ बरसात नहीं होने पर आमजन व किसान अधिक खुश हैं। लगातार हो रही बारिश पर रविवार को बालोतरा जिला के सीमावर्ती गांव महेशनगर होते हुए शाम को करीब पांच बजे क्षेत्र के गांव पातों का बाड़ा लूनी नदी में पानी पहुंचा। इसे देख किसान खुश हुए। लेकिन इसके साथ ही पाली जिले के कारखानों से प्रदूषित पानी मिला हुआ ने पर किसान परेशान दिखाई दिए। भैराराम चौधरी और अरविंद दवे ने बताया कि नदी में करीब 125 फीट चौड़ाई में पानी बह रहा है। इसका वेग तेज है। पीछे से पानी की आवक जारी है। यह वेग और बढ़ने की ओर संभावना है, लेकिन प्रदूषित पानी मिला होने से आमजन व किसान अधिक चिंतित हैं।
सिवाना. सिवाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुई तेज बारिश से सिवाना – गुड़ानाल- पादरू मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। पानी के तेज बहाव के कारण करीब 40 फीट मार्ग टूट कर पानी के साथ बह गया। जानकारी पर प्रशासन ने एहतियात के तौर पर आवागमन बंद करवाया । वहीं लोगों से आवागमन में सावधानी बरतने की अपील की है। सिवाना. तूफानी बारिश से सिवाना क्षेत्र के सबसे बड़े मेली बांध में शनिवार रात पानी की अच्छी आवक हुई है। शनिवार रात व रविवार दिन में हुई बरसात पर 18 फीट पानी भराव क्षमता वाले मेली बांध में 12 फीट पानी पहुंचा। रविवार दोपहर बाद में भी बांध में पानी की आवक जारी थी। कई वर्ष बाद पानी की हुई अच्छी आवक पर लोगों ने खुशियां मनाई। एक दूसरे को बधाई दी।
समदड़ी (बाड़मेर).बिपरजॉय तूफान का असर क्षेत्र में शनिवार रात को नजर आया। यहां रात करीब 11 बजे तूफानी हवाओं के साथ तेज बरसात शुरू हुई, जो लगातार रविवार सुबह छह बजे तक जारी रही। पिछले 24 घंटों के दौरान 196 मिमी बरसात दर्ज की गई। रविवार सुबह 10 बजे बाद बरसात के साथ हवाएं थम गईं। मांगला गांव में दो रहवासी कच्चे झौंपड़े गिर गए। कोई जनहानि नहीं हुई।
तेज बरसात से राजकीय अस्पताल के दोनों वार्डों व गैलरी सहित आगे के परिसर में पानी का भराव हो गया।
तेज हवाओं से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति गड़बड़ा गई।
जसोल. बिपरजॉय के चलते पानी की आवक होने पर अब लोग मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं। जसोल में निजी रिसोर्ट में पानी की आवक होने पर लोगों ने बोटिंग का आंनद उठाया। क्षेत्र में अच्छी बारिश पर लोग खुश नजर आ रहे हैं।