15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलक्टर ने दिखाई आंख तो कर्मचारी हुए नाराज, काम रोक बैठे धरने पर

- बाड़मेर कलक्टर ने मंगवाए उपिस्थति रजिस्टर तो बात बिगड़ी

2 min read
Google source verification
photo_2022-11-21_17-36-27.jpg

बाड़मेर कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठे कर्मचारी।



बाड़मेर पत्रिका. कलक्टर ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाकर जहां कलेक्ट्रेट के कर्मचारियों को आंख दिखाने की कोशिश की तो कर्मचारियों ने उल्टे कलक्टर की इस कार्यवाही का विरोध दर्ज करवाते हुए काम रोक दिया। सोमवार सुबह हुए इस घटनाक्रम से कलेक्ट्रेट में गहमागहमी का माहौल हो गया। काफी देर बाद मामला सुलझा।

यह भी पढ़ें: सरकारी विद्यालयों के 70 लाख बच्चे तरस रहे यूनिफाॅर्म को

हुआ यों कि कलक्टर लोकबंधु यादव ने सुबह ड्युटी समय जांच करने के लिए हाजिरी रजिस्टर मंगवाकर अपने पास रख लिए। कर्मचारियों को इसका पता चलते ही वे एकत्रित हो गए और अतिरिक्त जिला कलक्टर के सामने ऐतराज जता दिया कि यह ठीक नहीं है। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने इस मामले में कर्मचारियों का पक्ष रखा लेकिन जिला कलक्टर ने एक्शन लेने की बात कही। इस पर कर्मचारी कलेक्ट्रेट में गेट पर आ गए और बाहर धरने पर बैठ गए। यकायक कर्मचारियों के कलेक्ट्रेट के सामने हुए इस प्रदर्शन ने होचपोच की स्थिति ला दी। इसके बाद कर्मचारियों और कलक्टर के बीच में वार्ता का दौर चला। कर्मचारियों का तर्क था कि वे शनिवार-रविवार को भी काम करते है। जब भी अधिकारियों का आदेश होता है ओवरटाइम भी करते है। यदि किसी दिन कर्मचारी थोड़ा लेट हो जाए तो अधिकारी भी इस बात को समझे। दोनों ओर से तर्क वितर्क का दौर चलने के बाद मामला शांत हुआ और कर्मचारी काम पर लौटे।

यह भी पढ़ें: आड़े आ रहा मातृभाषा का ज्ञान, थोक की भर्ती में प्रदेश के युवा अयोग्य

इधर, मांगों को लेकर बजाई बीन

जिले के समदड़ी के बामसीन के कालबेलिया समाज के 51 परिवारों को पीएम आवास स्वीकृत होने के बाद जमीन नहीं होने की समस्या लेकर लोग कलक्टर के पास पहुंचे। बीन बजाकर जमीन आवंटन की मांग की। ज्ञापन में बताया कि समाज के लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है और अपना गुजारा बीन बजाकर करते है। बामसीन में वर्तमान में करीब डेढ़ सौ परिवार गोचर भूमि पर रहने को मजबूर है। पीएम आवास तो स्वीकृत हो गया, लेकिन भूमिहीन होने के कारण आवास कैसे बनाएं। इसलिए कलक्टर के सामने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए जमीन आवंटन की मांग की। कलक्टर ने आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान शीघ्र किया जाएगा।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग