7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

बाड़मेर से कब शुरू होगी मालाणी एक्सप्रेस रेल ?

केन्द्रिय कृषि राज्यमंत्री ने इसके लिए रेलमंत्री से मुलाकात

less than 1 minute read
Google source verification
बाड़मेर से कब शुरू होगी मालाणी एक्सप्रेस रेल ?

बाड़मेर से कब शुरू होगी मालाणी एक्सप्रेस रेल ?

बाड़मेर से कब शुरू होगी मालाणी एक्सप्रेस रेल ?
बाड़मेर पत्रिका.
बाड़मेर जिले को हवाइसेवा से जोडऩे की ख्वाहिश पूरी हुई तो टीस अभी भी मालाणी एक्सप्रेस शुरू नहीं होने की है। केन्द्रिय कृषि राज्यमंत्री ने इसके लिए रेलमंत्री से मुलाकात कर शीघ्र सेवा प्रारंभ करने का भरोसा दिया है लेकिन भरोसे बैठे लंबे दिन होने से लोगों को अब यह कमी सालने लगी है। मालाणी एक्सप्रेस लोगों के लिए सुविधाजनक और समय सारिणी अनुसार भी उपयोगी होने से इसे पुन: प्रारंभ करने की मांग लंबे समय से की जा रही है।
बाड़मेर-जयपुर-दिल्ली के बीच चलने वाली मालाणी एक्सप्रेस को कोरोनाकाल में बंद कर दिया गया। लंबी दूरी की अन्य रेल तो देशभर में प्रारंभ हो रही है लेकिन बाड़मेर की इस रेल को अब शुरू नहीं किया जा रहा है। मालाणी एक्सप्रेस शुरू नहीं होने पर हर ओर से आवाज उठ रही है कि इसको पुन: प्रारंभ किया जाए।
समयानुसार सही
मालाणी एक्सपे्रस बाड़मेर से 6.30 बजे रवाना होकर सुबह 4.30 बजे जयपुर और सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंच रही थी। इस कारण इस रेल से यात्रा करना जयपुर और दिल्ली जाने वाले सर्वाधिक पसंद कर रहे थे। जोधपुर जाने वालों के लिए भी यह रात को पहुंचने का सर्वाधिक उपयुक्त साधन रहा है।
सब कर चुके है पैरवी
मालाणी एक्सप्रेस को लेकर विधायक और हर वर्ग के व्यक्ति ने पत्रिका के अभियान के साथ जुड़कर पैरवी की और इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाते हुए मालाणी एक्सप्रेस को प्रारंभ करने की बात की है।
मंत्री ने किया था वादा
पत्रिका के अभियान और लोगों की बढ़ती मांग पर केन्द्रिय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने वादा किया था कि मालाणी शीघ्र प्रारंभ करवाएंगे और इसके लिए रेलमंत्री से मुलाकात और ज्ञापन की जानकारी भी देकर साझा किया था लेकिन अभी तक मालाणी एक्सपे्रस का इंतजार बना हुआ है।