
कहां हो रहा है थार महोत्सव और कला-संस्कृति की धूम
कहां हो रहा है थार महोत्सव और कला-संस्कृति की धूम
बाड़मेर.
मैं थार महोत्सव बोल रहा हूं.....बधाई हों। 13 साल बाद मैं आज से रूण-झुण, रूण-झुण करता हुआ और रम्मक-झम्मक बिखेरता हुआ। नाचता-गाता और थिरकता हुआ। लोक संस्कृति को अपने आंचल में समेटे और लोकगीतों को अपने साथ गाते हुए। हजारों कलाकारों की हूंस और अदाकारों की बेमिसाल अदाकारी। संपूर्ण बाड़मेरी संस्कृति की चादर ओढ़े हुए लौट आया हूं...। रेगिस्तान के कण-कण की रेत मेरे से साथ खनकेगी। सुबह रूपाळी और शाम सोनाळी धरती की आभा देने वाला मेरा सूरज आज फिर मेरे साथ उदय और अस्त होगा। होली के रंग को अभी सात दिन हुए है लेकिन मेरी सतरंगी छटा देखिए किस कदर बिखरती है। मैं असल में बाड़मेर हूं...वो बाढ़ाणा जिसकी फिजां में भाइचारा, प्रेम,सौहार्द और अनगिनत मिनखपणे के गुण है। कला जहां पग-पग पर है और संस्कृति जिसकी धानी चुनर बनी हुई है। तेल,गैस,कोयले के बूते आर्थिक उन्नति के पंख लेकर उड़ रहे इस बाड़मेर में तेरह साल बाद मैं लौटा हूं...25 से 31 तारीख तक यानि पूरे सात दिन मेरे साथ कहिए हां...मैं थार महोत्सव बोल रहा हूं.....सुस्वागत थार महोत्सव रूण-झुण-रूण-झुण।
ये होंगे कार्यक्रम
25 मार्च
- प्रात: 7.30 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल बाडमेर से किराडू होते हुए रेडाणा तक एक्सप्लोर थार बाइकर्स रैली
- प्रात: 8.30 बजे किराडू में हेरिटेज वॉक
- प्रात: 10 बजे रेडाणा रण पर घुड़दौड़, पैरासेलिंग एवं मनोरंजक कायज़्क्रम
- मध्यान्ह 3 से सायं 7.30 बजे तक नन्दी गोशाला में गणगौर, बेडिय़े गीत-भजन एवं जायको म्हारे थार रो
27 माचज़्
सायं 5 से 7.30 बजे तक गैर दलों का नृत्य का लाइव प्रसारण तथा सायं 7.30 बजे से चौहटन के धोरों पर भजन संध्या व सांस्कृतिक कायज़्क्रम
थार महोत्सव का आगाज 28 माचज़् को
प्रात: 8 बजे बाड़मेर में गांधी चौक से शोभा यात्रा
प्रात: 10 बजे आदशज़् स्टेडियम में थार सुन्दरी-थार श्री, दादा-पोता दौड़, पति-पत्नी दौड़, पनिहारी मटका दौड़, रस्साकसी, साफा बांधों, राजस्थानी वेशभूषा, ढोल वादन, ऊंट श्रृंगार समेत रोचक मुकाबले एवं प्रतियोगिताएं
- सांय 6 बजे आदशज़् स्टेडियम में गैर नृत्य प्रदशज़्न
विराट कवि सम्मेलन
- रात्रि 9 बजे विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इस विराट कवि सम्मेलन में शैलेश लोढ़ा, सत्यनारायण सत्तन, शबीना अदीब, जोनी बैरागी, दिनेश सिंदल, संजय झाला, अशोक चारण, विवेक पारीक सरीके ख्यातनाम राष्ट्रीय कवि अपनी कविता का पाठ करेंगे।
29 माचज़्
- प्रात: 9 बजे भगवान महावीर टाउन हॉल बाडमेर में मांडना, चित्रकला, रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता, 11 बजे एसडब्ल्युएमएल मैदान कपूरडी में क्रिकेट, पुलिस लाइन/राजवेस्ट टाउनशिप बाड़मेर में बैडमिंटन प्रतियोगिता, डाक बंगला बाडमेर में हस्तशिल्प मेला
- 12 बजे सेफ्रॉन बाड़मेर में जायकों राजस्थान रो
- सायं 7 बजे धौला आकडा बाड़मेर में भजन संध्या एवं पाबूजी की पड़ तथा मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव द्वारा बालोतरा सेलेब्रिटी नाईट (म्यूजिकल नाईट विथ सेलेब्रिटी)
30 माचज़्
-प्रात: 6 बजे गडरारोड सकिज़्ल से मैराथन दौड़
- 9 बजे आदशज़् स्टेडियम में कबड्डी, खो-खो, सतोलिया, रूमाल झपटा पारंपरिक खेल
- 11 बजे टाउन हॉल बाडमेर में प्रशासनिक अधिकारियों से युवा संवाद
- सायं 7 बजे महाबार के धोरों पर सांस्कृतिक संध्या जिसमें मथुरा, बृज, हरियाणा, गुजरात, पंजाब एवं राजस्थानी कलाकारों द्वारा राजस्थानी वेशभूषा पर आधारित फैशन परेड तथा अन्त में रंगारंग आतिशबाजी का आयोजन होगा।
जिला परिषद के मुख्य कायज़्ज़्कारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी, गूगल फॉमज़्/हाडज़् कॉपी के जरिये 22 माचज़् तक आवेदन कर सकते है।
Published on:
25 Mar 2022 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
