
Wife attacked with ax, Jodhpur Refer in critical condition
बाड़मेर. सदर थाना क्षेत्र के बलदेव नगर स्थित मकान में सोमवार दोपहर पति ने धारदार कुल्हाड़ी से वार कर पत्नी को गंभीर घायल कर दिया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया है।
महिला थानाधिकारी लता बैगड़ ने बताया कि कुड़ला निवासी खींमसिंह ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बहन हुआदेवी के साथ बहनोई गंगासिंह ने हत्या करने के इरादे से धारदार कुल्हाड़ी से गले व सीने पर वार किए।
इससे विवाहिता गंभीर घायल हो गई। उसे राजकीय अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया। रिपोर्ट में आरोप है कि वारदात का षंडयंत्र रचने में जेठ-जेठाणी भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
ये भी पढ़े...
9वें दिन हड़ताल पर रहे मनरेगा कार्मिक, सौंपा ज्ञापन
समदड़ी. लंबित भर्ती पूर्ण करने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को 9वें दिन भी नरेगा कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार किया। कार्मिकों ने विकास अधिकारी के नाम पंचायत प्रसार अधिकारी चम्पालाल को ज्ञापन सौंपा।
मांगें स्वीकार नहीं होने पर अनिश्चितकालीन अवकाश पर रहनेे की चेतावनी दी। ब्लॉक अध्यक्ष पीरेन्द्र व्यास ने लंबित मांगों को तत्काल पूर्ण करने की मांग की।
उन्होंने बताया कि सरकार नियुक्ति देने के नाम पर झूठे वायदे कर रही है। इससे कार्मिकों में रोष है। नरेगा कर्मचारी असमंजस में है। प्रतिनिधिमंडल में बनवारीलाल प्रजापत , मनोहर गहलोत, सुरेश प्रजापति , देवेन्द्र शर्मा शामिल थे।
Published on:
10 Dec 2019 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
