29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्रिकेट प्रतियोगिता में होतरड़ा टीम रही विजेता

https://www.patrika.com/barmer-news/

2 min read
Google source verification
Winner of the Hottara team in the cricket tournament

Winner of the Hottara team in the cricket tournament

क्रिकेट प्रतियोगिता में होतरड़ा टीम रही विजेता
समदड़ी ञ्च पत्रिका . भलरों का बाड़ा गांव में चार दिवसीय रॉयल क्रिकेट प्रतियोगिता सोमवार को संपन्न हुई। इसमें 16 टीमों ने भाग लिया। मुख्य कोच डॉ. शंकर पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता का निर्णायक मैच होतरड़ा व खेजडिय़ाली की टीम के बीच खेला गया। इसमें खेजडिय़ाली को 5 विकेट से हरा होतरड़ा की टीम विजेता बनी।
होतरड़ा टीम की कप्तानी रामचन्द्र पटेल ने की। मैन ऑफ द मैच का खिताब हितेश शर्मा, मैन ऑफ द सीरीज का खिताब विरमगिरी को दिया गया। भगवानसिंह व मोतीराम ने कोच की भूमिका निभाई।
समापन समारोह में सरपंच भगाराम मेघवाल ने कहा कि खेल आपसी भाईचारे को बढ़ावा देते हैं, ऐसे खेलों का आयोजन होना चाहिए। जोधराम चौधरी व दीपाराम मेघवाल ने कहा कि खेल हमें आगे बढऩे की प्रेरणा देते है । वार्डपंच कीर्ति श्रीमाली, तेजाराम, हड़मानराम, प्रकाश राजपुरोहित आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
ये भी पढ़े...ं
नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर में 61 का किया ऑपरेशन
बाड़मेर ञ्च पत्रिका . भारत विकास परिषद, जन सेवा समिति एवं नेत्र ज्योति चिकित्सालय की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नेत्र जांच शिविर का समापन सोमवार को हुआ। शिविर में 358 रोगियों की जांच कर 61 रोगियों का ऑपरेशन किया गया। परिषद सचिव किशोर शर्मा ने बताया कि इस मौके पर जगदीश धारीवाल, पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता, सम्पत राज लूणिया की अध्यक्षता में चश्मा व दवाई वितरण की गई। नेत्र ज्योति चिकित्सालय संयोजक जालमसिंह ने बताया कि रोगियों की पुन: जांच 15 नवम्बर को होगी।
135 ने भरा हज यात्रा का आवेदन
बाड़मेर ञ्च पत्रिका . मुंबई सेंट्रल हज कमेटी के निर्देशानुसार सोमवार को मुस्लिम मुसाफि र खाना में अल्पसंख्यक मामलात विभाग के कार्यकारी अधिकारी रामतुला समां की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन हुआ। इस मौके पर 135 जनों ने हज के आवेदन जमा करवाए। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि समां ने संबोधित किया। हज ट्रेनर बच्चू खान कुम्हार ने हज की महत्ता बताई। इस अवसर पर मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी सदर हाजी अब्दुल गनी तेली, नायब सदर मोहम्मद रफ ीक कुरेशी, सचिव अबरार मोहम्मद, खजांची बच्चू खान कुम्हार, हारून भाई कोटवाल, मास्टर रफ ीक मोहम्मद कोटवाल, हयात खान, गनी खान जलिखडा, अब्दुल रहमान बीजराड़ सहित कई मोमीन मौजूद रहे।

Story Loader