6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिलाओं ने अवैध शराब बिक्री के खिलाफ सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

- आबकारी अधिकारी बोले- नहीं बिक रही है अवैध शराब, महिलाओं के परिवार की आपसी कलह

less than 1 minute read
Google source verification
Women submitted memorandum against illegal liquor sale

Women submitted memorandum against illegal liquor sale

बालोतरा. पचपदरा के ग्रामीणों व महिला मण्डल पदाधिकारियों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कस्बे में अवैध शराब की बिक्री होने का जिक्र करते हुए जांच कर कार्रवाई की मांग की।

पचपदरा, मण्डापुरा के ग्रामीणों, मण्डल संयोजक ममता खारवाल, काजूदेवी, विनीता, संगीता, विमला आदि ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पचपदरा व मण्डापुरा के मोहल्लों में शराब की अवैध दुकानें संचालित हो रही हैं।

पचपदरा के वार्ड1,2,3,4 व शिव कॉलोनी में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इससे आमजन परेशान है। बालकों पर कुप्रभाव पड़ रहा है। महिलाएं व बुजुर्ग अधिक परेशान है। इसे लेकर तहसीलदार पचपदरा को पूर्व में अवगत करवाया, लेकिन उन्होंने कार्रवाई नहीं की।

उन्होंने आबकारी व पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं होने पर धरना, प्रदर्शन व आंदोलन की चेतावनी दी।

आबकारी अधिकारी ने नहीं हो रही अवैध शराब की बिक्री - इस मामले में बालोतरा आबकारी निरोधक दल प्रहराधिकारी कुन्नाराम सुथार का कहना है कि तहसीलदार को दी गई शिकायत की जांच की थी।

उसमें अवैध शराब बिकने जैसी कोई बात सामने नहीं आई। ये उनकी परिवार सदस्यों की आपसी कलह है,महिलाएं कहती हैं कि उनके परिवार के सदस्य शराब पीकर आ जाते हैं।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग