6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं का सब्र टूटा, तहसील में फोड़ी मटकियां

पानी की कमी से जूझ रही महिलाओं ने तहसील कार्यालय के आगे मटकियां फोड़ विरोध प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
Women troubled by drinking water shortage protests

Women troubled by drinking water shortage protests

बालोतरा. सिवाना कस्बे के पादरू वास में लंबे समय से पानी की कमी से जूझ रही महिलाओं ने बुधवार दोपहर तहसील कार्यालय के आगे मटकियां फोड़ विरोध प्रदर्शन किया। तहसीलदार शंकराराम गर्ग ने इनसे समझाइश की तब मामला शांत हुआ।

पानी की किल्लत से परेशान महिलाएं कार्यालय पहुंची। इन्होंने मटकी फोड़ व नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि नौ- दस दिन में एक बार जलापूर्ति होती है।

कई इलाकों में तो महीने में एक बार भी पानी की आपूर्ति नहीं होती। महंगा पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं। शीघ्र ही व्यवस्था नहीं सुधारने पर धरना, प्रदर्शन करेंगी। तहसीलदार ने शीघ्र व्यवस्था सुधार का आश्वासन देते हुए उनसे समझाइश की, जिसके बाद वे मानी।

ये भी पढ़े....

सिंगल सड़क की मरम्मत शुरू

बाड़मेर. गडरारोड देश की सीमा को जोडऩे वाले मुख्य सड़क की मरम्मत शुरू हो गई है। इससे वाहन चालकों व आस-पास के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। जिला मुख्यालय से मुनाबाव तक सिंगल सड़क की वजह से वाहन चालकों को साइड देने में समस्या हो जाती है।

साथ ही भारतमाला सड़क निर्माण को लेकर यहां से गुजर रहे भारी वाहनों से हर समय हादसे का खतरा बना रहता है। गागरिया से मुनाबाव तक 65 किमी सिंगल रोड के दोनों तरफ कई जगह पटरियां उखड़ जाने व गड्ढों को लेकर पत्रिका में समाचार भी प्रकाशित हुए। अब इस सड़क की मरम्मत शुरू होने से आमजन को राहत मिलेगी।

झोंपे में आग से सामान जला

बाड़मेर. भिंयाड़ ग्राम पंचायत भिंयाड़ के कोटडिय़ों की ढाणी दांतल निवासी एक किसान की झोंपड़ी में बुधवार सुबह 8:30 बजे आग लग गई। इससे उसमें रखे गहने, नकदी, अनाज, बिस्तर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया।

किसान किसनलाल निवासी भणियाणा भिंयाड़ के कोटडिय़ों की ढाणी में रहता था। घटना के दौरान ग्रामीणों ने आग पर काबू कारने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।


बड़ी खबरें

View All

बाड़मेर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग