scriptWorld Anatomy Day - a call to bring awareness to body donation | विश्व शरीर रचना दिवस-देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान | Patrika News

विश्व शरीर रचना दिवस-देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान

locationबाड़मेरPublished: Oct 16, 2022 07:33:47 pm

बाड़मेर. विश्व शरीर रचना दिवस शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया। एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी ने बताया कि इस दौरान एमबीबीएस 2021 बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों की मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।

विश्व शरीर रचना दिवस-देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान
विश्व शरीर रचना दिवस-देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान
विश्व शरीर रचना दिवस-देहदान के प्रति जागरूकता लाने का आह्वान
विश्व शरीर रचना दिवस शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया

बाड़मेर. विश्व शरीर रचना दिवस शनिवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज में समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में एनोटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. अभिजीत जोशी ने बताया कि इस दौरान एमबीबीएस 2021 बैच के प्रथम वर्ष के छात्रों की मॉडल एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। इसमें छात्रों ने रुचि लेते हुए भाग लिया। मुख्य अतिथि कॉलेज के सलंग्न अस्पताल के अधीक्षक डॉ. बी एल मंसूरिया छात्र-छात्राओं को आगे बढऩे को प्रेरित किया। विभागाध्यक्ष ने कहा कि शरीर रचना का इतिहास एवं महत्व सवज़्कालिक हैं। वतज़्मान में देहदान के महत्व को भी समझाया। छात्र छात्राओं को आमजन में देहदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। कायज़्क्रम में शैक्षिक प्रभारी डॉ. दीपक तंवर, डॉ. दिनेश परमार, डॉ. कुशाल, डॉ. अरुण, डॉ. किशोरीलाल, डॉ. महावीर, डॉ. सोहेल, डॉ. मुकेश एवं डॉ. निधि उपस्थित रही।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.