
Worshiping Lord Mahaveer by staying in homes
बाड़मेर. जैन समाज की ओर से सोमवार को भगवान महावीर स्वामी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कोरोना वायरस व लाॅकडाउन के चलते इस बार कार्यक्रमों का आयोजन नहीं होकर के लोगों ने अपने घरों में जयंती मनाई। इस दौरान नवकार मंत्र का जाप कर पूजा अर्चना की।
थाली ताली व शंखनाद से किया स्वागत
श्रद्धालुओं ने घर पर महावीर स्वामी के जन्म पर थाली, ताली व शंखनाद कर स्वागत किया। इस दौरान भगवान महावीर स्वामी के जैकारे लगाए।
दीप जलाकर मनाई खुशी
शाम के समय घरों के आगे दीप जलाकर खुशहाली की कामना की। महावीर स्वामी की तस्वीर की पूजा अर्चना की।
और इधर...
महावीर जयंती पर हुए सेवा कार्य
महावीर जन्म कल्याणक के अवसर पर जीव दया मैत्री ग्रुप की ओर से विभिन्न सेवा कार्य किये गए। ग्रुप संयोजक मुकेश जैन ने बताया कि शहर की गोशालाओं में पशुओं के लिए चारा व पक्षियों के लिए दाने आदि वितरित किए। मदनलाल बोथरा व रमेश पारख ने बताया कि इस दौरान वन विभाग में घायल मोर व हरिण को इलाज होने तक गोद लिया।
इस मौके पर छगनलाल घीया, धनराज भन्साली, मदन लाल बोथरा , गणपत संखलेचा, गौतम छाजेड़, मुकेश जैन, रमेश सर्राफ, सुरेश घीया, संजय संखलेचा, बाबूलाल आदि मौजूद रहे।
खाद्य सामग्री वितरित की
पन्नाणियों का तला में 250 जरूरतमंद परिवारों को रसद सामग्री वितरित की गई। इस मौके पर डॉ बाबूलाल सोनी ने आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए स्वच्छता रखने के साथ घरों में रहने की अपील की। इस मौके पर लूणाराम सोनी , कुम्पाराम जांगिड़, जोगाराम , रमेश सुथार, हेमाराम नाई , सवाई सैन तारातरा आदि मौजूद रहे।
Published on:
08 Apr 2020 02:18 am
बड़ी खबरें
View Allबाड़मेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
