बड़वानी

MP Board Exams: छात्रों को नहीं देने दी परीक्षा, ABVP के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर किया प्रदर्शन

MP Board Exams: मध्य प्रदेश के बड़वानी में बोर्ड परीक्षा देने जाने वाले 12वीं के छात्रों को गेट पर ही रोक दिया गया। इस घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया।

2 min read
Feb 25, 2025

MP Board Exams: एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा मंगलवार शुरू हो गई है। आज हजारों छात्रों हिंदी विषय का पेपर दिया। हालांकि, दूसरी तरफ कई छात्र परीक्षा केंद्रों में समय से कुछ मिनट देरी से पहुंचने के कारण अंदर नहीं जा सके। मामला बड़वानी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहां, परीक्षा में देरी से आने वाले छात्रों को गेट पर रोक दिया गया, जिसके बाद वे मायूस होकर लौट गए। कुछ छात्रों ने हंगामा भी किया, तो कुछ गिड़गिड़ाते रहे, लेकिन सख्त नियमों के चलते उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया।

आठ छात्र गेट पर रोके गए

दरअसल, शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में हिंदी की परीक्षा देने पहुंचे आठ छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिला। सुबह 9 बजे परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन गेट निर्धारित समय पर बंद कर दिया गया। छात्रों ने दावा किया कि वे समय से पहुंचे थे, लेकिन फिर भी उन्हें रोक दिया गया। छात्र और उनके अभिभावकों ने काफी निवेदन किया, लेकिन अधिकारियों ने नियमों का हवाला देकर प्रवेश से इनकार कर दिया। एक छात्र ने गुस्से में केंद्राध्यक्ष को नौकरी से हटवाने तक की धमकी दे दी।

ABVP ने किया चक्काजाम

इस घटना के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के कार्यकर्ताओं ने परीक्षा केंद्र के बाहर प्रदर्शन किया और सड़क पर बैठकर चक्काजाम कर दिया। करीब 15 मिनट बाद खरगोन-बड़वानी सांसद गजेंद्र सिंह पटेल मौके पर पहुंचे और छात्रों को आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र संगठन ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर धरना समाप्त किया। परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों ने बताया कि वे परीक्षा केंद्र के गेट पर तय समय से पहले ही पहुंच गए थे, लेकिन फिर भी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने नहीं दिया।

Published on:
25 Feb 2025 06:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर