Archaeological Survey of India- मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में खोदाई में मिली भगवान कुबेर की प्राचीन मूर्ति
बड़वानी। मध्यप्रदेश में एक के बाद एक खुदाई में बेशकीमती धरोहर मिलने का सिलसिला जारी है। अब बड़वानी में 800 साल पुरानी भगवान कुबेर की मूर्ति मिली है। दो टन वजनी इस मूर्ति को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ने रही है। इतिहासकार से लेकर पुरातत्व विभाग भी जांच में जुट गया है। उन्हें उम्मीद है कि इसके आसपास और भी कई धरोहरे और मंदिर भी मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः
बड़वानी जिले के मंडवाड़ा के पास ग्राम सुराणा में हर व्यक्ति भगवान कुबेर की मूर्ति के दर्शन करने के लिए पहुंच रहा है। कई लोग इस मूर्ति के फोटो खींचने जा रहे हैं। इतिहासकारों ने खुदाई में मिली यह प्रतिमा करीब 800 साल पुरानी परमारकालीन है। ऐसी प्रतिमाएं प्राचीनकाल में शिव मंदिरों के बाहर उकेरी जाती है। ग्राम सुराणा के हाईस्कूल के पीछे कुंडी नदी में जेसीबी से खुदाई चल रही थी, तभी जेसीबी एक चट्टान से टकराकर रुक गई। खुदाई में पता चला कि यह चट्ठान नहीं मूर्ति है, तो प्रशासन में हलचल तेज हो गई। पुरातत्व विभाग भी सक्रिय हो गया। उसकी जांच में बताया गया कि यह मूर्ति कुबेर की है। इससे पहले, मंडवाड़ा के समीप ही ब्राह्मणगांव में पूर्व में नर्मदा नदी से आकर्षक शिवलिंग निकला था।
यह भी पढ़ेंः
परमारकालीन है मूर्ति
जानकारों के मुताबिक खुदाई में मिली मूर्ति 800 साल से अधिक पुरानी है। यह परमारकालीन है। ऐसी प्रतिमाएं शिव मंदिरों के बाहर बनाई जाती है। दो टन वजनी मूर्ति की जांच का सिलसिला जारी है। वहीं लोगों को जैसी ही यह बात पता चली तो वे भी इस मूर्ति के दर्शन करने उमड़ने लगे।
यह भी पढ़ेंः