
बड़वानी .मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक पति-पत्नी ( husbandwife clash ) के बीच का संबंध टूटने के कगार पर पहुंच गया था। पत्नी रूठ कर एक वर्षीय बेटी के साथ मायके चली गई थी। इसके बाद पति ने परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी को वापस बुलाने की गुहार लगाई। उसके बाद परिवार विमर्श केंद्र ने दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की। काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच सुलह कराई गई। फिर दोनों ने एक-दूसरे की कुछ शर्तें मानीं।
दरअसल, बड़वानी के परिवार विमर्श केंद्र में अजंड़ थाना क्षेत्र के मोहिपुरा निवासी व्यक्ति ने परिवार परामर्श में आवेदन दिया था कि उसकी पत्नी विवाद कर एक वर्षीय बेटी को लेकर अपने मायके ऊन चली गई है। जिसके बाद परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों को समझौता के लिए बुलाया था, लेकिन छोटी-छोटी बातों को पति-पत्नी ने इतना बड़ा रूप दे दिया था कि पहली बार में बात नहीं बनी। दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे।
इसे भी पढ़ें: देखिए, मध्यप्रदेश कहां कमलनाथ से कैसे मात खा गई बीजेपी
दूसरी बार में मान गए
इसके बाद परामर्श केंद्र ने दूसरी बार दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया। समझाइश के लंबे दौर के बाद दोनों पति-पत्नी मान गए। दोनों ने स्वेच्छा से समझौतानामा पेश किया। पति ने लिखकर दिया कि वो अपनी पत्नी और बच्ची का पूरा ध्यान रखेगा, उसकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। पत्नी के लिए साड़ियां भी खुद ही खरीदकर लगाएगा। वहीं, पत्नी भी बोली कि अब छोटी-छोटी बात पर रूठ कर मायके नहीं जाऊंगी।
बार-बार मायके में फोन नहीं लगाऊंगी
पत्नी ने परिवार विमर्श केंद्र में कहा कि अब बार-बार मायके में फोन नहीं लगाऊंगी। ससुराल वालों की इज्जत करूंगी, खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन व्यतीत करूंगी। दोनों ने दोबारा जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई और साथ में घर गए। इस दौरान कोतवाली टीआई राजेश यादव और केंद्र प्रभारी रेखा यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
बच गया टूटता परिवार
फिर दोनों ने जो समझौता हुआ वो एक-दूसरे को लिखित दिया और टूटता परिवार बच गया। इसके बाद पति-पत्नी खुशी-खुशी अपने घर चले गए। परिवार विमर्श केंद्र की वजह से एक परिवार आज टूटने से बच गया है। ऐसे में छोटी-छोटी बातों को दरकिनार कर आप एक-दूसरे में खुशियां बांटें।
Published on:
27 Jul 2019 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
