9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टूटने से बच गया एक परिवार, समझौते में पति ने कहा- लाकर दूंगा साड़ी, तब मानी रूठी पत्नी

बस छोटी-छोटी बातों पर हर दिन पति-पत्नी में होते थे विवाद, बेटी के साथ मायके में रह रही थी पत्नी

2 min read
Google source verification
husband wife clash

बड़वानी .मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में एक पति-पत्नी ( husbandwife clash ) के बीच का संबंध टूटने के कगार पर पहुंच गया था। पत्नी रूठ कर एक वर्षीय बेटी के साथ मायके चली गई थी। इसके बाद पति ने परिवार परामर्श केंद्र में पत्नी को वापस बुलाने की गुहार लगाई। उसके बाद परिवार विमर्श केंद्र ने दोनों को बुलाकर काउंसलिंग की। काउंसलिंग के बाद पति-पत्नी के बीच सुलह कराई गई। फिर दोनों ने एक-दूसरे की कुछ शर्तें मानीं।

दरअसल, बड़वानी के परिवार विमर्श केंद्र में अजंड़ थाना क्षेत्र के मोहिपुरा निवासी व्यक्ति ने परिवार परामर्श में आवेदन दिया था कि उसकी पत्नी विवाद कर एक वर्षीय बेटी को लेकर अपने मायके ऊन चली गई है। जिसके बाद परिवार परामर्श केंद्र ने दोनों को समझौता के लिए बुलाया था, लेकिन छोटी-छोटी बातों को पति-पत्नी ने इतना बड़ा रूप दे दिया था कि पहली बार में बात नहीं बनी। दोनों एक-दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे।

इसे भी पढ़ें: देखिए, मध्यप्रदेश कहां कमलनाथ से कैसे मात खा गई बीजेपी

दूसरी बार में मान गए
इसके बाद परामर्श केंद्र ने दूसरी बार दोनों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया। समझाइश के लंबे दौर के बाद दोनों पति-पत्नी मान गए। दोनों ने स्वेच्छा से समझौतानामा पेश किया। पति ने लिखकर दिया कि वो अपनी पत्नी और बच्ची का पूरा ध्यान रखेगा, उसकी सभी आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा। पत्नी के लिए साड़ियां भी खुद ही खरीदकर लगाएगा। वहीं, पत्नी भी बोली कि अब छोटी-छोटी बात पर रूठ कर मायके नहीं जाऊंगी।

इसे भी पढ़ें: अब शिवराज सिंह की कांग्रेस को धमकी- शुरुआत उन्होंने की है, खेल हम खत्म करेेंगे

बार-बार मायके में फोन नहीं लगाऊंगी
पत्नी ने परिवार विमर्श केंद्र में कहा कि अब बार-बार मायके में फोन नहीं लगाऊंगी। ससुराल वालों की इज्जत करूंगी, खुशी-खुशी वैवाहिक जीवन व्यतीत करूंगी। दोनों ने दोबारा जीवनभर साथ निभाने की कसम खाई और साथ में घर गए। इस दौरान कोतवाली टीआई राजेश यादव और केंद्र प्रभारी रेखा यादव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें: कि़डनी और लीवर खराब कर देगा मध्यप्रदेश का यह दूध, बिना मशीन के घर में करें जांच असली है या नकली

बच गया टूटता परिवार
फिर दोनों ने जो समझौता हुआ वो एक-दूसरे को लिखित दिया और टूटता परिवार बच गया। इसके बाद पति-पत्नी खुशी-खुशी अपने घर चले गए। परिवार विमर्श केंद्र की वजह से एक परिवार आज टूटने से बच गया है। ऐसे में छोटी-छोटी बातों को दरकिनार कर आप एक-दूसरे में खुशियां बांटें।