26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dangerous – नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर, जान जोखिम में डाल रहे लोग, फोटो खबर

बंद पुल पर फिर लगा प्रतिबंध, चिखल्दा की ओर से पुल पर पहुंच रहे लोग

less than 1 minute read
Google source verification
Narmada above danger mark

प्रतिबंध के बावजूद पुल पर युवा ले रहे हैं सेल्फी।

बड़वानी. राजघाट के समीप नर्मदा नदी का जलस्तर गुरुवार को 127 मीटर तक पहुंच गया। इस दौरान राजघाट के पुराने पुल को नर्मदा का पानी छूने लगा है। 127.400 मीटर जलस्तर होने पर पुल जलमग्न हो जाएगा। बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर प्रशासन ने बंद पुल पर आवाजाही पर फिर प्रतिबंध लगाया है। हालांकि चिखल्दा-धार की ओर से लोग पैदल, बाइक व कार से पुल पर आने से बाज नहीं आ रहे हैं। पुल से छूते जलस्तर के बावजूद कई लोग पुल और घाट पर बैठकर सेल्फी ले रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पहली बार जून माह में नर्मदा का जलस्तर एकाएक बढ़ रहा है। पिछले वर्ष सितंबर माह में सरदार सरोवर बांध को पूर्ण भरने पर राजघाट में नर्मदा का जलस्तर 139 मीटर पहुंच गया था। इसके बाद राजघाट गांव और पुल कई माह तक जलमग्न था। वैसे 2017 से प्रशासन ने पुल से बसों व वाहनों का आवागमन बंद कर दिया है। पिछले वर्ष बैकवॉटर भरने और उतरने के बाद भी पुल किनारे गड्ढा खोदकर आवागमन रोका गया है। वहीं कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पिछले माह एसडीएम ने नर्मदा स्नान पर भी प्रतिबंध लगाया है। फिलहाल बढ़ते जलस्तर को देखने लोग राजघाट पहुंच रहे हैं।

एसडीएम अंशु जावला द्वारा जारी आदेश के अनुसार ग्राम कुकरा (राजघाट) पर स्थित पुराने पुल के खतरे के निशान से उपर होने के चलते पुल से आवागमन को पूर्ण प्रतिबंधित किया है। धारा 144 के तहत लागू इस प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर दोषी के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 और भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही घाट व किनारे पर सेल्फी लेने पर भी प्रतिबंध लगाया है।