
बड़वानी. इस वर्ष औसत से अधिक बारिश हो चुकी हैं। बेहतर बारिश से जलस्रोतों की स्थिति में सुधार हैं। हालांकि सितंबर और मौजूदा माह में बेमौसम हुई बारिश से कपास व अन्य फसलों पर संकट छाया हैं। प्राकृतिक आपदा से निपटकर अब मौसम साफ हैं। वहीं आगामी रबी फसलों की सिंचाई के लिए अब बिजली का अस्थाई झटका लगेगा। जानकारी के अनुसार पिछले तीन वर्ष से चार माह का 4 हार्स पावर के कनेक्शन के लिए औसत पांच हजार रुपए तक देना पड़ रहे थे, उसमें इस बार बढ़ोतरी हुई हैं। इस वर्ष 4 माह के लिए 3 एचपी कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीण किसानों को 6869 रुपए देना पड़ रहे हैं। जबकि इतनी अवधि व एचपी के कनेक्शन के लिए शहरी किसानों को 7706 रुपए देना होंगे।
बता दें कि जिन किसानों के पास जल मोटर, ट्यूबवेल आदि चलाने के लिए स्थाई बिजली कनेक्शन नहीं होता हैं, उनको हर वर्ष रबी सीजन में सिंचाई के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन लेना पड़ता है। अब मौसम में ठंडक आने और रबी सीजन का समय आते ही किसान अस्थाई कनेक्शन के लिए विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में संपर्क करने लगे है। उल्लेखनीय है कि रबी सीजन में जो किसान अस्थाई कनेक्शन लिए बगैर चोरी-छिपे बिजली चोरी कर मोटर चलाते हैं तो विद्युत कंपनी उनके विरुद्ध सख्त अभियान चलाती हैं। हालांकि विद्युत वितरण कंपनी की अस्थाई कनेक्शन देने की प्रक्रिया में किसानों का यह भी तर्क होता हैं कि उनके पास अगर एक या दो माह का ही पानी हैं, तब भी बिजली कंपनी चार माह या उससे अधिक के हिसाब से राशि जमा करवाती हैं।
गेहूं की सर्वाधिक होगी बोवनी
कृषि विभाग के अनुसार आगामी रबी सीजन में फसलों का रकबा बीते वर्ष की तुलना बढ़ेगा। प्रस्तावित आंकड़े के अनुसार बीते वर्षाें के मुकाबले इस बार रबी की सभी फसलों का आंकड़ा डेढ़ लाख हेक्टेयर से अधिक रहेगा। इसमें मुख्य रुप से गेहूं की ही करीब सवा लाख हेक्टेयर में बोवनी होना हैं। इसमें गेहूं की सर्वाधिक 1 लाख 16 हजार 959 हेक्टेयर, मक्का की 6 हजार 250, चना की 15 हजार 500, गन्ना की 5 हजार 200 और 6 हजार 128 हेक्टेयर में अन्य फसलों की बोवनी प्रस्तावित हैं।
तीन वर्ष में रबी बोवनी
वर्ष- बोवनी
2020-21---- 136532
2021-12---- 145812
2022-23-----150100 प्रस्तावित
बेहतर बारिश से जलस्रोत में सुधार
इस वर्ष जिले में अब तक बेहतर बारिश दर्ज की गई हैं। भू अभिलेख कार्यालय के अनुसार इस वर्ष 1 जून से अब तक 812 मिमी (32 इंच) बारिश हो चुकी हैं। जो औसत बारिश से तीन इंच अधिक हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत से कम 691 मिमी (27 इंच) ही बारिश हुई थी। बेहतर बारिश से फिलहाल जलस्रोतों की स्थिति में सुधार है।
इस वर्ष अस्थाई कनेक्शन की निर्धारित राशि
ग्रामीण क्षेत्र के लिए
माह -----3 एचपी---- 5 एचपी ---- 8 एचपी---- 10 एचपी
04---- 6869---- 11221----- 17750---- 22102
05-----8501----- 13941----- 22102---- 27543
शहरी क्षेत्र के लिए
माह -----3 एचपी---- 5 एचपी ---- 8 एचपी---- 10 एचपी
04 माह----7706---- 12616- ----19982------ 24892
05 माह---- 9547---- 15685-----24892------ 31030
चार-पांच माह के लिए ही अस्थाई कनेक्शन देने का आदेश आया है। उसी हिसाब से किसान को राशि जमा कर कनेक्शन लेना होगा। हालांकि जिन किसानों का दो या तीन माह ही काम हो गया हैं, वो किसान विविकं में आवेदन कर सकते हैं। उनके आवेदन का सत्यापन कर रिफंड की प्रक्रिया भी होती हैं। इस बार जिलेभर में 6 हजार 335 कनेक्शन देने का लक्ष्य हैं। पिछले वर्ष करीब साढ़े 5 हजार कनेक्शन दिए थे।
सखाराम खरते, कार्यपालन यंत्री विविकं, बड़वानी
Published on:
26 Oct 2022 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allबड़वानी
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
