27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

crime- रुपयों की भूख ने टॉकीज संचालक को बना दिया अपराधी, टॉकीज में छपवाने लगा नकली नोट

टॉकीज में छपवाता था नकली नोट, फिर बाजार में खपाते थे नकली नोट मामला, क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आए गैंग के सरगना खोल रहे हैं कई राजपुलिस ने जब्त किए 1 लाख 20 हजार के नकली नोट, तीन अन्य नामों का और खुलासा

2 min read
Google source verification
crime

accused nimesh

बड़वानी. क्राइम ब्रांच ने नकली नोट गिरोह में शामिल शहर के जिस टॉकीज संचालक को गिरफ्त में लिया है, उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। पूछताछ में आरोपित ने अपनी स्वयं की महेंद्र टॉकीज के एक कक्ष में नोट छापने की जानकारी दी। क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़े टॉकीज संचालक निमेश जैन ने ही गिरोह के सदस्यों को नकली नोट छपाई के लिए उपकरण उलब्ध कराए थे। क्राइम ब्रांच ने पकड़े गए आरोपियों को रिमांड में लिया है, इनसे कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। कुछ दिन पूर्व भारतीय मुद्रा की करेंसी के नकली नोट खपाने की फिराक में घूमते हुए पकड़ाए गिरोह के तीन आरोपितों फिरोज पिता अजीज खान, अकरम पिता रमजान मंसूरी, गोलू उर्फ शहजाद अली पिता रफीक अली के ऊपर इंदौर के थाना किशनगंज में धारा 489ए, 489 बी, 489 सी व 120 बी भादवि के प्रकरण दर्ज है। पूर्व में गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस रिमांड के दौरान की गई पूछताछ में बताया था कि दाउद खान (50) पिता गन्नी मोहम्मद निवासी ग्राम राजपुर कलाली मोहल्ला ने उन्हें निमेश जैन (44) पिता नरेन्द्र कुमार जैन निवासी महेन्द्र टॉकीज बड़वानी हाल मुकाम फ्लैट नं 704 स्टरलिंग स्काईलाइन बिचोली हप्सी रोड इंदौर नामक व्यक्ति से मिलवाया था, जिसे आरोपी फिरोज ने नकली नोट छापने के प्लान के बारे में बताया था कि उसके पास एक अच्छी टीम है जो बहुत अच्छी क्वालिटी के नकली नोट छाप लेती है। आरोपी फिरोज ने निमेश को बताया था कि नकली नोट छापने के लिए उच्च क्वॉलिटी के प्रिंटर, लैपटॉप व एक बड़ी एलईडी टीवी की आवश्यकता है। इस पर निमेश जैन भी लालच में आकर इस प्लॉन में शामिल हो गया।

टॉकीज में 25 दिन छापे नकली नोट
नकली नोट छापने के प्लॉन के बाद निमेश जैन ने शहर स्थित उसके स्वामित्व की महेन्द्र टॉकीज में एक रूम दिया, जिसमें गिरोह के सदस्य सुनील, रमजान, फिरोज व निमेश द्वारा करीब 25 दिन तक नकली नोटों की छपाई की गई। आरोपियों में से फिरोज ने पुलिस रिमांड के दौरान बताया कि उसने दाउद खान, निमेश जैन व सफी नामक राजपुर के व्यक्ति को नकली नोटों को बाजार में खपाने के लिए दिए।

नकली नोट हुए बरामद
क्राइम ब्रांच ने जब बड़वानी में दबिश दी तो आरोपी दाउद खान पिता गन्नी मोहम्मद से 2000 रुपए के 5 नकली नोट बरामद किए। वहीं आरोपी सफी पिता मुसाजी खत्री निवासी ग्राम राजपुर के कब्जे से 200 रुपए के नकली नोटों की 5 गड्डी कुल राशि 1 लाख रुपए और आरोपी निमेश जैन को 2000 रुपए के पांच नकली नोट सहित गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को पुलिस ने दो दिन के लिए रिमांड पर लिया है।

निमेश जैन की शहर में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी है। ऐशो आराम का जीवन जीने वाले भोली शक्ल वाला ये शख्स दिखने में तो बड़ा सज्जन लगता है, लेकिन रुपयों की भूख ने इसे अपराध के रास्ते पर लाकर खड़ा कर दिया। जब शहरवासियों को इसके नकली नोट छापने की खबर लगी तो लोग इस बात को हजम नहीं कर पा रहे हैं। इसे लेकर शहर में हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है। आरोपी निमेश इन दिनों इंदौर में रहकर वीडियो एडिटिंग का काम करता था। निमेश की शहर के अलावा जिले के राजपुर में भी त्रिमूति नाम से टॉकीज है। इसके अन्य साथी आरोपी दाउद खान पेशे से इलेक्ट्रीशियन है। सफी खरगोन में साड़ी की दुकान चलाता है।