18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने बीच सड़क पर पूर्व पार्षद को चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

बीच सड़क पर महिला ने की पूर्व पार्षद की पिटाई।

less than 1 minute read
Google source verification
News

महिला ने बीच सड़क पर पूर्व पार्षद को चप्पलों से पीटा, वीडियो हुआ वायरल

मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में भाजपा के पूर्व पार्षद के साथ महिला द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। बता दें कि, महिला ने बीच सड़क पर पूर्व पार्षद महेश मालवीय को चप्पलों से जमकर पीटा है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडियो पर भी वायरल हो रहा है। फिलहाल, मामले में अबतक किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

पूर्व पार्षद का पिटाई का वीडियो नगरपरिषद अंजड के वार्ड क्रमांक 8 बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, महेश मालवीय वार्ड की एक महिला के साथ किसी बात पर विवाद हो गया था, जिसके बाद गुस्साई महिला ने अपनी चप्पल निकाल कर महेश मालवीय की पिटाई शुरु कर दी। वीडियो में साफतौर पर नजर आ रहा है कि, पूर्व पार्षद अपनी बाइक पर वहां पहुंचे थे, जिसके बाद महिला ने उन्हें उतरने का मौका भी नहीं दिया और चप्पलों से दे-दनादन हमले करना शुरु कर दिए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। इसी भीड़ में मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

यह भी पढ़ें- पिता ने डांटा तो हाईटेंशन लाइन के टॉवर पर चढ़ गया बेटा, फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

जब इस मामले में पूर्व पार्षद महेश मालवीया से बात की गई तो उन्होंने वीडियो को सही बताया। उन्होंने उनके साथ हुई मारपीट का कारण गलतफहमी बताया है। साथ ही पुलिस में शिकायत करने की बात से भी इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि, अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

यह भी पढ़ें- बेकाबू दौड़ती कार ने दंपत्ति को कुचला, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल