
Third Wave of Corona.
उपखण्ड इलाके में दूधली ग्राम पंचायत के रामपुराबास की 27 वर्षीय एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हो गई। इससे न केवल चिकित्सा विभाग चिंतित है, बल्कि आम लोगों के जहन में पिछले वर्ष आई कोरोना की दूसरी लहर की तस्वीर दिखाई दे रही है। कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव मरीज की यह पहली मौत है। हालांकि चिकित्सक एवं चिकित्साकमियों का कहना है कि महिला पहले से ही बीमार थी।
11 जनवरी को भर्ती कराया था, 12 को मौत
पिछले दिनों गिरने से उसको ब्रेन हेमरेज हो गया था। मरीज पहले दूसरे अस्पताल में भर्ती थी, लेकिन गत दिवस उसको ऑपरेशन के लिए एसएमएस अस्पताल लाया गया। जहां मरीज की आरटीपीसीआर करवाई गई, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सौरभ आर्य ने बताया कि बस्सी के समीप दूधली ग्राम पंचायत निवासी 27 वर्षीय महिला अनिता को 11 जनवरी को भर्ती कराया था, जिसकी 12 जनवरी रात को मौत हो गई।
दूसरी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया था
उन्होंने बताया कि इस महिला को परिजनों ने दूसरी बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया था, लेकिन जांच में वह कोरोना पॉजीटिव भी आ गई। हालांकि महिला सिर की बीमारी से अधिक परेशान थी। उल्लेखनीय है कि बस्सी उपखण्ड में कोरोना की पहली व दूसरी लहर में कोविड पॉजिटिव 34 जनों की मौत हो चुकी थी।
महिला को कोरोना की पहली व दूसरी डोज भी लगी हुई थी
बीसीएमएचओ ने बताया कि महिला को कोरोना की पहली व दूसरी डोज भी लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि महिला से ब्रेनहेमरेज से अधिक पीडि़त थी।
Published on:
14 Jan 2022 11:52 am

बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
