
Annapurna Food Packet Scheme : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही कांग्रेस सरकार के राज में शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर पिछले करीब चार महीने से ब्रेक लग हुआ है। खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों को अगस्त-2023 में इस योजना में फूड पैकेट वितरण शुरू हुआ था, जो नवम्बर के बाद से अब तक बंद है। इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक किलो चीनी, एक किलो दाल, एक किलो नमक, एक लीटर सोयाबीन का ऑयल, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया व 50 ग्राम हल्दी दी जाती थी। इस योजना में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों को नवम्बर-2023 तक रसद विभाग ने तो ये फूड पैकेट वितरण किए गए थे, लेकिन दिसम्बर 2023 से अप्रेल 2024 आ गया। विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही भाजपा सरकार इन पैकेट को वितरण करने का नाम नहीं ले रही है। जबकि भाजपा के बजट घोषणापत्र में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना का जिक्र था। उल्लेखनीय है कि जयपुर ग्रामीण में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 6 लाख राशनकार्ड धारी परिवार योजना की बांट जोह रहे हैं।
परिवार को मिलता सहारा
इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में मिली राशन सामग्री से एक गरीब परिवार को काफी सहायता मिलती थी, लेकिन इसके बंद होने से अब ये सामग्री बाजार से खरीदनी पड़ रही है। जबकि इस योजना में मिलने वाली राशन सामग्री से गरीब परिवार का महीने भर का काम चल जाता था, उनको यह सामग्री बाजार से नहीं खरीदनी पड़ती थी।
बैग से हटाए फोटो, फिर भी नहीं हो रहा वितरण
इस योजना की शुरूआत में राशन के पैकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ था। लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही फोटो बैग से हटा दिया गया, इसके बाद नवम्बर माह तक इनका वितरण हुआ, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलना बंद हो गया।
राशन डीलरों को मिलता था दस रुपए प्रति बैग कमीशन
इस योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेटों का वितरण सरकार राशन डीलरों से करवा रही थी। एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर एक राशन डीलर को 10 रुपए कमीशन तय किया था। इनके बंद होने से न केवल गरीबों का निवाला छिना बल्कि राशन डीलरों को भी कमीशन बंद होने से काफी नुकसान हो गया। जरूरतमंदों को फूड पैकेट मिले तो राहत मिले।
अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिसम्बर-2023 से ही नहीं आ रहे हैं। अब सरकार की क्या पॉलिसी है, उनको अभी तक कोई जानकारी नहीं है। यह है कि अभी तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट बंद है।
- अनुराधा गोगिया, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण
Published on:
09 Apr 2024 11:41 am

बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
