29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : पिछले 4 महीने से फूड पैकेट वितरित नहीं, लाखों लाभार्थियों को इंतजार

Annapurna Food Packet Scheme : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही कांग्रेस सरकार के राज में शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर पिछले करीब चार महीने से ब्रेक लग हुआ है। खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों को अगस्त-2023 में इस योजना में फूड पैकेट वितरण शुरू हुआ था, जो नवम्बर के बाद से अब तक बंद है।

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Kirti Verma

Apr 09, 2024

annpoorna_food_packet.jpg

Annapurna Food Packet Scheme : प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही कांग्रेस सरकार के राज में शुरू की गई अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना पर पिछले करीब चार महीने से ब्रेक लग हुआ है। खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों को अगस्त-2023 में इस योजना में फूड पैकेट वितरण शुरू हुआ था, जो नवम्बर के बाद से अब तक बंद है। इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में एक किलो चीनी, एक किलो दाल, एक किलो नमक, एक लीटर सोयाबीन का ऑयल, 100 ग्राम लाल मिर्च पाउडर, 100 ग्राम धनिया व 50 ग्राम हल्दी दी जाती थी। इस योजना में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल परिवारों को नवम्बर-2023 तक रसद विभाग ने तो ये फूड पैकेट वितरण किए गए थे, लेकिन दिसम्बर 2023 से अप्रेल 2024 आ गया। विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदलते ही भाजपा सरकार इन पैकेट को वितरण करने का नाम नहीं ले रही है। जबकि भाजपा के बजट घोषणापत्र में अन्नपूर्णा फूड पैकेट वितरण योजना का जिक्र था। उल्लेखनीय है कि जयपुर ग्रामीण में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 6 लाख राशनकार्ड धारी परिवार योजना की बांट जोह रहे हैं।

परिवार को मिलता सहारा
इस अन्नपूर्णा फूड पैकेट में मिली राशन सामग्री से एक गरीब परिवार को काफी सहायता मिलती थी, लेकिन इसके बंद होने से अब ये सामग्री बाजार से खरीदनी पड़ रही है। जबकि इस योजना में मिलने वाली राशन सामग्री से गरीब परिवार का महीने भर का काम चल जाता था, उनको यह सामग्री बाजार से नहीं खरीदनी पड़ती थी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ की मौत को लेकर बड़ा खुलासा... नसें कटने से नहीं हुई मौत, जानें असली वजह

बैग से हटाए फोटो, फिर भी नहीं हो रहा वितरण
इस योजना की शुरूआत में राशन के पैकेट पर पूर्व मुख्यमंत्री का फोटो लगा हुआ था। लेकिन बाद में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगते ही फोटो बैग से हटा दिया गया, इसके बाद नवम्बर माह तक इनका वितरण हुआ, लेकिन भाजपा सरकार बनते ही अन्नपूर्णा फूड पैकेट मिलना बंद हो गया।

राशन डीलरों को मिलता था दस रुपए प्रति बैग कमीशन
इस योजना के तहत अन्नपूर्णा फूड पैकेटों का वितरण सरकार राशन डीलरों से करवा रही थी। एक अन्नपूर्णा फूड पैकेट पर एक राशन डीलर को 10 रुपए कमीशन तय किया था। इनके बंद होने से न केवल गरीबों का निवाला छिना बल्कि राशन डीलरों को भी कमीशन बंद होने से काफी नुकसान हो गया। जरूरतमंदों को फूड पैकेट मिले तो राहत मिले।

अन्नपूर्णा फूड पैकेट दिसम्बर-2023 से ही नहीं आ रहे हैं। अब सरकार की क्या पॉलिसी है, उनको अभी तक कोई जानकारी नहीं है। यह है कि अभी तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट बंद है।
- अनुराधा गोगिया, जिला रसद अधिकारी जयपुर ग्रामीण

यह भी पढ़ें : मांडलगढ़ के पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक धाकड़ की मौत पर उठे सवाल, एक दिन पहले दिया जोशीला भाषण

Story Loader