18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में यहां जमीन विवाद को लेकर लाठी-भाटा जंग, 7 महिलाओं सहित 14 लोग घायल

पुलिस थाने के सामने स्थित काकड़िया वाली ढ़ाणी में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें 7 महिलाओं सहित 14 जने घायल हो गए। वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।

2 min read
Google source verification
fight_in_kolhawda.jpg

कोटखावदा। कस्बे में पुलिस थाने के सामने स्थित काकड़िया वाली ढ़ाणी में रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। जिसमें 7 महिलाओं सहित 14 जने घायल हो गए। वहीं 4 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि कोटखावदा-चाकसू रोड के पास स्थित काकड़िया वाली ढ़ाणी में पहले से ही दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें एक पक्ष की ओर से नवरात्र पर जमीन पर वेदी बनाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते झगड़ा बढ़ता गया और खूनी संघर्ष में बदल गया।

जिसमें दोनों पक्षों की ओर से लाठी-भाटा जंग में 7 महिलाओं सहित 14 लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना मिलते ही थानाधिकारी मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखावदा लाया गया। जहां पर एक महिला सहित 4 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। जिनका उपचार चल रहा है। थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि अभी तक दोनों पक्षों में से किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं करवाया है।

झगड़े में यह हुए घायल
यहां काकड़िया वाली ढ़ाणी में एक पक्ष के शंकर लाल, कल्याण, गोविंद नारायण पुत्र रामरख जाट, अंकुर पुत्र गोविंद नारायण, लक्षमा पत्नी राम कल्याण, छोटा पत्नी शंकर, विमला पत्नी अंकुर घायल हो गए। वहीं दूसरे पक्ष के रामलाल पुत्र हजारी जाट, गिर्राज पुत्र बाबू लाल जाट, सुनिल पुत्र रामलाल, भारती पुत्री जयनारायण, सुमन पुत्री जयनारायण, सीमा पत्नी गिर्राज व हंसा पत्नी लक्ष्मण घायल हो गए।

4 घायलों को जयपुर रैफर किया
यहां काकड़िया वाली ढ़ाणी में झगड़े में घायल हुए शंकर, कल्याण, गोविंद व लक्षमा की हालत ज्यादा गम्भीर होने पर जयपुर रैफर कर दिया गया। जहां पर उनका उपचार जारी है।

कोटखावदा की 108 एम्बुलेंस खराब तो प्रताप नगर से आई
यहां कोटखावदा की एम्बुलेंस 108 खराब होने के कारण झगड़े में घायल हुए लोगों को निजी वाहनों से ले जाने लगे। तभी एम्बुलेंस 108 को फोन किया गया तो कोटखावदा की एम्बुलेंस खराब होने की जानकारी मिली। जिस पर प्रताप नगर जयपुर से एम्बुलेंस कोटखावदा पहुंची।

एएसआई मदनलाल चौधरी ने बताया कि प्रताप नगर से पहुंची एम्बुलेंस और निजी वाहन से घायलों को जयपुर पहुंचाया गया। एम्बुलेंस ईएमटी राधेश्याम ने बताया कि एम्बुलेंस गाड़ी खराब है। ठीक करवाने के लिए जयपुर आए हुए है।

यह भी पढ़ें : खेत में काम कर रहा था युवक, अचानक मधुमक्खियों के झुंड ने हमला बोल दिया, मौत