बस्सी

मैन मार्केट में कोरोना पॉजिटिव मिले व्यापारी का भाई, भतीजा व मुनीम भी कोरोना पॉजिटिव आया

प्रशासन ने बाजार को किया सील, दुकानें हुई बंद, पसरा सन्नाटा

2 min read
Jun 25, 2020
मैन मार्केट में कोरोना पॉजिटिव मिले व्यापारी का भाई, भतीजा व मुनीम भी कोरोना पॉजिटिव आया


शाहपुरा। शाहपुरा कस्बे के मैन मार्केट में लगातार कोरोना संक्रमित बढ़ते जा रहे हैं। कस्बे के मैन मार्केट में 23 जून को पॉजिटिव मिले व्यापारी का एक भाई, भतीजा और उसकी दुकान पर काम करने वाला मुनीम भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। व्यापारी के पॉजिटिव मिलने पर चिकित्सा टीम ने दो दिन पहले उसके 13 परिजनों और संपर्क में आए 18 जनों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लेकर जयपुर भेजे थे, जिनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

एक पॉजिटिव का बडा भाई, एक भतीजा और तीसरा व्यक्ति उनकी दुकान पर काम करने वाला मुनीम है। चिकित्सा टीम ने भाई और भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद कोरोना के लक्षण नजर नहीं आने पर होम आईसोलेशन में रखा है। जबकि वार्ड संख्या 13 का निवासी मुनीम को एम्बुलेंस से निम्स अस्पताल रैफर कर दिया गया। साथ ही तीनों के संपर्क में आए लोगों की कोरोना के जांच के लिए सैंपल भी लिए हैं। नगरपालिका प्रशासन ने पूरे बाजार में फिर से दमकल से सेनेटाइजेशन किया।

इधर, कस्बे में एक ही परिवार में तीन जनों के पॉजिटिव आने और बाजार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे से बाजार के दुकानदारों में हडक़म्प मचा हुआ है। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। जिससे गुरुवार को बाजार में सन्नाटा सा छाया रहा। उल्लेखनीय है कि कस्बे के मुख्य बाजार में अब तक ५ जने पॉजिटिव आ चुके हैं।

मैन मार्केट सीज, वाहनों का आवागमन बंद

शाहपुरा कस्बे के मैन मार्केट में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे से अलर्ट हुए प्रशासन ने गुरुवार को बेरिकेटस व बल्लियां लगाकर बाजार को दोनों तरफ से सीज कर दिया है। प्रशासन ने मनोहरपुर दरवाजे से लेकर मुख्य चौपड़ तक के बाजार को सीज कर दिया। जिससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया। अब मात्र एक-एक व्यक्ति पैदल ही निकल आ-जा सकता है। वहीं, पॉजिटिव आने की सूचना पर अधिकांश व्यापारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर दी। जिससे हर वक्त ग्राहकों से अटे रहने वाला बाजार में सन्नटा सा पसरा रहा।

पॉजिटिव के संपर्क में आए 5 जनों सहित 30 लोगों के सैंपल लिए

बीसीएमएचओ डॉ. विनोद शर्मा ने बताया कि तीनों पॉजिटिव की ट्रेवल हिस्ट्री ख्ंागाली गई है। जिसमें इनके कहीं बाहर जाना नहंी पाया गया। इस पर चिकित्सा टीम ने इनके निकट संपर्क में आए ५ लोगों की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए हैं। इसके अलावा पॉजिटिव के आसपास के दुकानदारों और निवासियों सहित २५ जनों के और सैंपल लेकर जयपुर भेजे गए हैं। बीसीएमएचओ ने बताया कि शुक्रवार को भी बाजार के व्यपारियों और निवासियों के सैंपल लिए जाएंगे।

Published on:
25 Jun 2020 09:24 pm
Also Read
View All

अगली खबर