19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करता है सही वास्तु, रीवास्तु ऐप से जानें सही तरीका

वास्तु पृथ्वी, अग्नि, पानी, अंतरिक्ष, हवा और संबंधित ऊर्जाओं का संतुलन बनाए रखता है। आर्किटेक्चर का प्राचीन विज्ञान सकरात्मक ऊर्जा को बढ़ा देता है और नकारात्मक ऊर्जा का ख़ात्मा कर देता है। सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और रिश्तों को और भी प्रगाढ़ बनाती हैं। कमरे की तस्वीर खींचकर घर से जुड़ी वास्तु की ज़रूरतों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
नकारात्मक ऊर्जा खत्म करता है सही वास्तु, रीवास्तु ऐप से जानें सही तरीका

नकारात्मक ऊर्जा खत्म करता है सही वास्तु, रीवास्तु ऐप से जानें सही तरीका

जयपुर। वास्तु पृथ्वी, अग्नि, पानी, अंतरिक्ष, हवा और संबंधित ऊर्जाओं का संतुलन बनाए रखता है। आर्किटेक्चर का प्राचीन विज्ञान सकरात्मक ऊर्जा को बढ़ा देता है और नकारात्मक ऊर्जा का ख़ात्मा कर देता है। सकारात्मक ऊर्जा, शांति और समृद्धि को अपनी ओर आकर्षित करती हैं और रिश्तों को और भी प्रगाढ़ बनाती हैं।

एक एप के ज़रिए आप कमरे की तस्वीर खींचकर घर से जुड़ी वास्तु (home Vastu) की ज़रूरतों को अच्छी तरह से समझ सकते हैं। इसके‌ माध्यम से दरवाजे, मास्टर बेडरूम, बच्चों के कमरे, स्टडी रूम, रसोई, मंदिर, सीढ़ियों, टॉयलेट, लॉकर, आईने और जूते-चप्पल रखने के रैक की वास्तु अनुरूप प्लेसमेंट के बारे में सटीक तरीके से जाना जा सकता है। वास्तु महागारू बसंत आर. रसिवासिया के 'रीवास्तु' ऐप (Revaastu app) से यह सुविधा मिल सकती है। बसंत आर. रसिवासिया‌ कहते हैं कि उचित ज्ञान का प्रसार और प्रचार ही उसका मूल मक़सद होता है।

बॉलीवुड और मराठी इंडस्ट्री के डायरेक्टर महेश मांजरेकर कहते हैं कि मैं वास्तु पर काफी विश्वास करता हूं।उसका फायदा ये होता है कि छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देने से जीवन में काफी बदलाव लाया जा सकता है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं, जो वास्तु को लेकर सकारात्मक नजरिया हैं, लेकिन उन्हें पता ही नहीं कि कहां और किसके पास जाना चाहिए। वास्तु विशेषज्ञ बसंत के पास वास्तु विद्या का खजाना है। सई मांजरेकर, दिव्या दत्ता, टेलीविज़न स्टार हिमांशु सोनी, अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल कहते हैं कि ऐप पर आप घर की कोई फ़ोटो खिंचकर पोस्ट करेंगे तो बदले में आपके घर के वास्तु की हर दिशा सही तरीके से बताई जाएगी।