चार लाख रुपए व चांदी के सिक्के बरामद
पावटा. पुलिस ने भांकरी में गत दिनों हुई चोरी का खुलासा करते हुए सोमवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सगे भाई हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 4 लाख रुपए व चांदी के सिक्के बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण अजय पाल लाम्बा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के परिवहन की रोकथाम एवं चोरी की वारदातों पर प्रभावी नियंत्रण एवं खुलासे का अभियान चलाया जा रहा है। कोटपूतली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अनुकृति उज्जैनिया ने बताया कि भांकरी निवासी कैलाश चंद महाजन ने प्रागपुरा थाने में मामला दर्ज कराया था कि अज्ञात चोर उसकी दुकान के पीछे बने घर में घुसकर चार लाख रुपए व चांदी के 40 सिक्के सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। कोटपूतली वृत्ताधिकारी सांवरमल नागौरा के नेतृत्व में प्रागपुरा थाना प्रभारी डॉ.सुरेश यादव, एएसआई बुधराम, रामेश्वर जाट, जयराम चौधरी हैड कांस्टेबल व कांस्टेबल श्रीराम, जितेंद्र व विनोद की टीम गठित की गई। टीम ने दस दिन में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख 98 हजार 670 रुपए, चांदी के 15 सिक्के, चांदी का कड़ा व 2 पातड़ी बरामद की है। थाना प्रभारी ने कि गिरफ्तार आरोपी बबलू व उसका भाई कमलेश लखेरा निवासी भांकरी हैं। पुलिस को आरोपियों से चोरी के अन्य खुलासे होने की भी संभावना है।
इधर, लुटेरों का नहीं लगा सुराग
कोटपूतली. नीमकाथाना मार्ग पर चोटिया मोड़ पर एक स्टोन क्रशर पर तीन दिन पहले पिस्टल की नोक पर हुई लूट का पुलिस को अभी कोई सुराग नहीं लगा है। सतगुरु स्टोन क्रशर पर 24 अगस्त की रात बिना नम्बर की कार में आए बदमाश पिस्टल की नोक पर मुनीम राजेन्द्र से 47 हजार रुपए व वहां कार्यरत बिजली मिस्त्री मंजीत से 5 हजार रुपए छीन ले गए थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर आसपास के लोगों से पूछताछ की थी, लेकिन लुटेरों का अभी कोई सुराग नहीं लगा है। थाना प्रभारी रणजीत सिंह ने बताया कि लुटेरे हरियाणा की भाषा बोल रहे थे। इसी आधार पर पुलिस तलाश में जुटी है।