
जींस और शर्ट के फंदे से पेड़ पर लटका मिला युवक का शव
जमवारामगढ़ (जयपुर). उपखंड क्षेत्र के पापड़ गांव की नर्सरी में बुधवार शाम नायला ग्राम पंचायत के मीणो का बाढ़ गांव निवासी रणजीत पुत्र प्रभुदयाल मीना बडगोती धानाका नायला थाना कानोता का पेड़ से लटका शव मिला है। युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
मृतक की शिनाख्त...
सूचना पर जमवारामगढ़ थानाधिकारी एकताराज व कानोता थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया। मीणों का बाढ़ पड़ौसी गांव होने से शीघ्र ही मृतक की शिनाख्त हो गई। युवक का शव जींस की पेंट व कमीज से लटका हुआ था।
युवक की हत्या की आशंका....
शरीर पर अंडरवियर और पैरों में मौजे व जूते पहने हुए था। ग्रामीणों को आशंका है कि युवक की हत्या हुई है। ग्रामीणों ने सवा घंटे तक शव को अस्पताल नहीं ले जाने दिया। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। थाना पुलिस ने ग्रामीणों को समझाइश कर पोस्टमार्टम के लिए शव सीएचसी जमवारामगढ़ में रखवाया है।
Published on:
19 Mar 2020 12:13 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
