बस्सी@ पत्रिका. उपखण्ड क्षेत्र की जीतावाला ग्राम पंचायत के गिरधारीपुरा गांव में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, मेहमानों के लिए खाना पकाते वक्त गैस सिलेंडर से आग पकड़ ली।
सिलेण्डर से भभकी आग में देखते ही देखते आग ने मोटरसाइकिल व कच्चे घर को आग ने चपेट में ले लिया। आग लगने पर घर में चीख पुकार मच गई। हालांकि इस दौरान घर में मौजूद लोगों ने घर से बाहर भाग कर अपनी जान बचाई और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर मेहमानों एवं लोगों ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन जब तक काफी सामान जल गया।
घर आए मेहमानों के लिए बन रहा था खाना
थाना क्षेत्र कानोता के गिरधारीपुरा में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। चारों तरफ खुशी का माहौल बना था, लेकिन सिलेण्डर से भभकी आग से विवाह पाण्डाल में अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों बताया कि ममता बैरवा पुत्री मूलचंद बैरवा शादी का कार्यक्रम था। गैस सिलेंडर से आग भभकने से आगी आग में जरूरी कागजात, शादी का सारा सामान, बारात के खाने पीने का सामान, टैंट , नकदी, छप्पर, गायों के लिए रखा चारे सहित काफी सामान जल गया।