
Mumbai Expressway Road Accident: सड़क दुर्घटना में एएसआई कालूराम और उनकी पत्नी धापू देवी की मौत के बाद शव जब गांव रामनगर पहुंचे तो घर परिवार में कोहराम मच गया और पति-पत्नी दोनों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार हुआ तो माहौल गमगीन हो गया।
कोटखावदा तहसील क्षेत्र के ग्राम रामनगर निवासी एएसआई पत्नी सहित सगाई समारोह से दिल्ली लौटते समय कार का टायर बदलते समय रैणी (अलवर) के पास दिल्ली-मुंबई हाईवे पर सोमवार सुबह सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। घटना की सूचना लगते ही रामनगर सहित क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन रामकंवार मीना ने बताया कि ग्राम रामनगर बासाली कोठी निवासी दिल्ली पुलिस में कार्यरत एएसआई कालूराम मीना (56) उनकी पत्नी धापू देवी (54) और भाई दिल्ली पुलिस एएसआई पप्पू राम मीना कार से गांव में परिवार के एक सगाई समारोह में शामिल होने के लिए आए थे।
सगाई समारोह के बाद तीनों वापस दिल्ली के लिए सोमवार सुबह रवाना हुए थे। ऐसे में दिल्ली जाते समय अलवर जिले के रैणी के पास एक्सप्रेस-वे पर उनकी गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया। जिसे बदलते समय तेज रफ्तार में आए दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एएसआई की कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में एएसआई कालूराम व उनकी पत्नी धापू देवी की मौत हो गई जबकि एएसआई पप्पूराम बच गया। वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। अंतिम शव यात्रा में प्रधान प्रहलाद मीना, रामनगर सरपंच बनवारी लाल शर्मा, दिल्ली पुलिस स्टाफ सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।
परिजनों ने बताया कि एएसआई कालूराम 1990 में दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के रूप में भर्ती हुए थे। तभी से निरंतर दिल्ली पुलिस में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं और कार्य करते हुए प्रमोशन के रूप में एएसआई तक पहुंचे और अब कुछ दिनों बाद ही उनका प्रमोशन होने वाला था। लेकिन अचानक हुई घटना के बाद सब कुछ तहस-नहस हो गया।
मृतक एएसआई कालूराम व धापू देवी के दो बेटे और एक बेटी है। बेटी अनीता मीना आईआरएस है और एक बेटा राहुल डॉक्टर हैं जबकि दूसरा बेटा रोहिताश प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटा है।
Updated on:
18 Mar 2025 12:50 pm
Published on:
18 Mar 2025 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
