फागी . जयपुर के फागी में रविवार सुबह एक घर में चाय बनाते वक्त माचिस की तिल्ली जलाते वक्त रसोई गैस सिलेंडर मे रिसाव होने से आग लग गई और चार बालक झुलस गए।
जानकारी के अनुसार कस्बे की देवनगर काॅलोनी मे अलसुबह परिवार का बुजुर्ग चाय बनाने के लिए रसोई मे जाकर माचिस जलाने लगा। पहले से ही गैस सिलेण्डर में रिसाव हुई हो रहा था। माचिस जलाते ही सिलेण्डर ने आग पकड़ ली।
गैस आग के गोले के रूप मे धमाकेदार आवाज के बाहर निकाली।मकान के चौक मे सो रहे चार बच्चे झुलस गए। झुलसे हुए बालकों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से चिकित्सकों ने उन्हे रैफर कर दिया।