मेहमान के लिए मोबाइल से ही फ्लैट का लॉक खोल देना, कहीं से बैठे हुए एयर कंडीशनर या पंखा चालू कर देना। वहीं बच्चे स्कूल से आएं और घर पर ना होने पर ऑफिस से ही उनके लिए घर का दरवाज़ा खोल देना स्मार्ट और लक्ज़री जरुरत रहेगी।
जयपुर। जयपुर और बड़े शहरों की तरह छोटी रिहायशी इमारतों का प्रचलन अब उदयपुर में भी धीरे-धीरे पैर पसार रहा है और इसमें नयापन लाना सबके लिए प्रेरणा का स्त्रोत बन रहा है। उदयपुर शहर में पहली बार मल्टीस्टोरी बिल्डिंग में हर फ्लैट को अत्याधुनिक स्मार्ट होम, अलग सोलर कनेक्शन देकर पूर्णतया आत्मनिर्भर किया जा रहा है।
हर फ्लैट को अलग से 3KV का सोलर कनेक्शन और सोसायटी के कॉमन उपयोग के लिए 3 KV का सोलर बैकअप देते हुए 39 KV का सोलर प्लांट लगाया गया है। उदयपुर के रूप नगर में निर्माणाधीन 6 मंजिला रिहायशी इमारत Surreal Meraki में 12 प्रीमियम 4 BHK फ्लेट्स हैं, जिसमें Surreal Homes LLP की ओर से हर फ्लैट को ऑटोमेशन कर स्मार्ट होम (smart home) बनाना, हर पार्किंग में व्यक्तिगत EV चार्जिंग प्वाइंट लगाना सरीखे नए और उपयोगी सुविधाओं दी जाएगी।
सररियल मेराकी के फाउंडर्स ने बताया कि इसमें आपके घर नहीं होने पर मेहमान के लिए मोबाइल से ही फ्लैट का लॉक खोल देना, कहीं से बैठे हुए एयर कंडीशनर या पंखा चालू कर देना। वहीं बच्चे स्कूल से आएं और घर पर ना होने पर ऑफिस से ही उनके लिए घर का दरवाज़ा खोल देना स्मार्ट और लक्ज़री जरुरत रहेगी। वहीं होम ऑटोमेशन मनोरंजन, प्रकाश व्यवस्था, बिजली के उपकरणों आदि को दूर से नियंत्रित करने की अनुमति देता है। आपका सिस्टम रात में लाइट बंद कर देगा।