
कैसे लें Chandra Grahan 2020 की परफेक्ट फोटो..
[MORE_ADVERTISE1]
इस इवेंट को कैमरे में कैद करने के लिए प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स ने तैयारियां पहले से ही शुरू कर दी होंगी लेकिन अगर आप अपने स्मार्टफोन से चंद्र ग्रहण
को कैमरे में कैद करना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जिससे आपक चंद्र ग्रहण की एक परफेक्ट फोटो खींच पाएंगे।
स्मार्टफोन से चंद्र ग्रहण की एक परफेक्ट फोटो के लिए पढ़ें ये टिप्स:
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन को ट्राइपॉड में फिक्स करें। इससे फोन स्टेबल रहेगा।
कैमरा सेंसर को डैमेज से बचाने के लिए उस पर लेंस प्रोटेक्टर लगाएं।
फोटो खींचने के लिए किसी हाई स्पॉट जैसे छत पर जाएं।
चांद धरती से करीब 3,84,400 किलोमीटर दूर है ऐसे में फ्लैश लाइट का इस्तेमाल न करें। फोटो खींचते समय HDR मोड का इस्तेमाल जरूर करें।
सेल्फ-टाइमर फीचर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा फोटो को शेक होने से बचाने के लिए आप रिमोट शटर फीचर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
फोटो को जूम कर न खींचें। इससे इमेज क्वालिटी खराब हो जाएगी।
आपके समार्टफोन का जो मैक्सिमम रेजोल्यूशन है उस पर ही फोटो क्लिक करें।
फोटो खींचते समय चंद्रमा पर टैप करें जिससे फोक्स अच्छा आए।
एक्यूरेट शॉट के लिए बर्स्ट मोड का इस्तेमाल करें।
अगर आपके फोन में टाइम-लैप्स फीचर है तो उसका स्तेमाल जरूर करें। इससे चंद्र ग्रहण की सिनेमैटकि वीडियो बनाई जा सकती है।
एक्सपोजर और शटर स्पीड को मैनुअली एडजस्ट करने के लिए फोटो या तो मैनुअल मोड में खींचे या फिर Pro मोड में।
फोटो खींचने के लिए आप Halide, Camera+, ProCam 2 समेत कुछ अन्य थर्ड पार्टी ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनमे से कुछ
ऐप्स फ्री भी हैं।
नाइट मोड का इस्तेमाल न करें। इससे पूरा फ्रेम ब्राइट हो जाएगा।
फोटो खींचने के बाद आप एडिटिंग टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि ग्रहण 3 तरह का होता है- पूर्ण ग्रहण, आंशिक ग्रहण और उपछाया ग्रहण। 10 जनवरी को लगने वाला चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण है। नासा ने
इस चंद्रग्रहण को wolf moon eclipse नाम दिया है। इस उपछाया चंद्रग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 5 मिनट रहने वाली है
Published on:
10 Jan 2020 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allबस्सी
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
