18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

No video available

विधायक लक्ष्मण मीना ने विधानसभा में उठाया सीएचसी भवन निर्माण का मामला

बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड की ग्राम पंचायत के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रबड़वा में राशि स्वीकृत होने के बाद भी भवन निर्माण शुरू नहीं होने के मामले को बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना विधानसभा में मामला उठाया। विधायक लक्ष्मण मीना ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि विधानसभा बस्सी की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रबड़वा के भवन निमाण के लिए […]

Google source verification

बस्सी @ पत्रिका.उपखण्ड की ग्राम पंचायत के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रबड़वा में राशि स्वीकृत होने के बाद भी भवन निर्माण शुरू नहीं होने के मामले को बस्सी विधायक लक्ष्मण मीना विधानसभा में मामला उठाया।

विधायक लक्ष्मण मीना ने विधानसभा में मुद्दा उठाया कि विधानसभा बस्सी की राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रबड़वा के भवन निमाण के लिए 6 अक्टूबर 2023 को कार्य आदेश जारी कर दिए, जबकि 9 महीने गुजरने के बाद आज तक कार्य शुरू नहीं हुआ है। इस पर विधायक ने विधानसभा में कहा कि चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जवाब दिया कि निर्माण कम्पनी को नोटिस दे दिया। विधायक ने कहा कि 9 महीने गुजरने के बाद भी कुछ नहीं हुआ, जबकि 9 महीने में तो भवन निर्माण हो जाना चाहिए था। जबकि संवेदक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री ने जवाब दिया कि विधानसभा 5 करोड़ 36 लाख का बजट स्वीकृत किया गया था। फण्ड स्टेट से राशि स्वीकृत की गई थी। निर्माण कम्पनी को 4 जुलाई 2024 को फाइनल नोटिस दिया जा चुका है। इस पर विधायक ने कहा कि क्या 9 महीने में नोटिस की कार्रवाई नहीं हुई। मंत्री ने चुटकी लेते हुए कहा कि 9 महीने पहले तो भाजपा सरकार ही नहीं थी, इस पर विधायक ने कहा कि छह महीने से तो भाजपा सरकार है, फिर भी कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।