18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में ऑनलाइन गेम की लत से बने कर्जदार, कर्जा उतारने के लिए 7 लाख रुपए लूटे

ई-मित्र संचालक को लूटा, तीन आरोपी पकड़े

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Aug 16, 2023

राजस्थान में ऑनलाइन गेम की लत से बने कर्जदार, कर्जा उतारने के लिए 7 लाख रुपए लूटे

राजस्थान में ऑनलाइन गेम की लत से बने कर्जदार, कर्जा उतारने के लिए 7 लाख रुपए लूटे

जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले के सामोद थाना इलाके में तीन युवकों को ऑनलाइन गेम की ऐसी लत लगी कि अपराधी बन बैठे। गेम की लत में कर्जा होने पर युवकों ने परिचित ई-मित्र संचालक को ही गोली मारकर 7 लाख रुपए लूट लिए। आओ जानते है पूरा मामला....

ये है मामला.....
थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि 3 अगस्त को जाटावाली मोड़ पर ई-मित्र संचालक महेन्द्र जाट ई-मित्र की दुकान को बन्द कर घर जा रहा था। रास्ते में सुनसान जगह तीन व्यक्तियों ने महेन्द्र जाट को बाइक से नीचे पटक कर मारपीट की। इस दौरान 7 लाख रुपए से भरा बैग छीनने की कोशिश की। महेन्द जाट द्वारा बैग नहीं छोड़ने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। जिसमें महेंद्र की जांघ में गोली लगने से घायल हो गया था। इस दौरान आरोपी 7 लाख रुपए से भरा बैग छीनकर मोटरसाइकिल से फरार हो गए थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज सहित कई जानकारी जुटाकर मुख्य आरोपी सहित तीन जनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीनों आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया।

ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया आरोपी....
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद सोमानी ने बताया कि तीनों आरोपी पड़ौसी व मित्र है। तीनों ही मोबाइल फोन में ऑनलाइन गेम खेलते है। वारदात के कुछ दिन पहले ही तीनों ऑनलाइन गेम में हजारों रुपए हार गए थे। जिससे कई लोगों से रुपए उधार लिए थे। साथ ही गाड़ी की किश्त भी बकाया थी। लोगों से उधार लिए रुपए लौटाने का दबाव था। आरोपियों को पता था कि महेंद्र जाट जाटावाली मोड़ पर ई-मित्र के साथ बैंक का ग्राहक सेवा केन्द्र भी चलाता था, जिसके पास ग्राहकों द्वारा जमा राशि रहती है। तीनों ने ई-मित्र संचालक महेन्द्र जाट की जाटावाली स्थित दुकान की रैकी कर पीड़ित के घर से मात्र 500 मीटर की दूरी पर 3 अगस्त की रात सुनसान जगह महेन्द्र जाट पर फायरिंग कर रुपए से भरा बैग छीन ले गए।

आईटीआई डिग्रीधारक बना आरोपी....
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मुख्य आरोपी सन्तोष आईटीआई डिग्री धारक है। साथ ही शादी समारोह में डीजे बजाता है। सूरज की खुद की कार है। जिस पर तीसरा आरोपी राकेश चालक का काम करता है। ऑनलाइन गेम की लत ने तीनों को आरोपी बना दिया। सूरज की गाड़ी की किश्ते भी जमा नहीं हो पाई। कर्जा उतारने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस ने इन आरोपियों को दबोचा....
पुलिस ने सूरजमल जाट (23) निवासी जाटावाली थाना सामोद, सन्तोष जाट (25) निवासी जाटावाली थाना सामोद, राकेश चौधरी (23) निवासी रेत्यावाली ढाणी तन मानपुरा थाना चन्दवाजी को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त कर ली। एडिशन एसपी सोमानी ने बताया कि वारदात का खुलासा करने में सामोद थाने के कांस्टेबल जितेंद्र कुमार की अहम भूमिका रही।