बस्सी @ पत्रिका. यदि आप जयपुर- आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर जयपुर से महुवा जा रहे हैं तो 115 किलोमीटर की दूरी में दो बार टोल टैक्स चुकाने के बाद भी पीने के लिए पानी की बोतल साथ ले जानी होगी और शौच की व्यस्था खुद ही करनी होगी। एनएचआई ने 18 वर्ष पहले जब जयपुर से महुवा तक टू लेन हाइवे को फोरलेन में कनवर्ट किया था, तब यात्रियों की सुविधाओं पर कतई ध्यान नहीं दिया। जयपुर से महुवा की 115 किलोमीटर की दूरी एनएचआई ने सुलभ शौचालय तो छह बना दिए, लेकिन हाइवे पर एक ही साइड में 5 शुलभ कॉम्पलेक्स बना दिए और एक साइड मात्र एक ही बनाया।
ऐसे में यदि किसी वाहन चालक को शौच जाना हो या फिर रास्ते में पानी पीना होतो उसको खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जबकि सरकार ने पिछले एक दशक में स्वच्छता मिशन में शौचालय निर्माण के लिए देशभर अरबों – खरबों रुपए खर्च कर दिए, लेकिन एनएचआई ने आज तक यात्रियों की इस समस्या पर कोई गौर नहीं किया, जिसका खामियाजा यात्रियों को टोल चुकाने के बाद भी भुगतना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में एनएचआई के परियोजना निदेशक बलबीर यादव से कई बार सम्पर्क करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने कॉल रीसिव नहीं किया।
यहीं पर बनाए हैं शौचालय….
जयपुर से महुवा के बीच 115 किलोमीटर लम्बा हाइवे है। यदि आप जयपुर से महुवा जा रहे हैं तो आपको झर्रबावड़ी के समीप एक सुलभ कॉम्पलेक्स मिलेगा, इसके बाद आप को इस लेन में एक भी शौचालय नहीं मिल पाएगा। इसी प्रकार महुवा से जयपुर चलने पर महुवा बायपास, पीलोड़ी, अट्टा बिजौरी, दौसा के समीप जीरोता व बस्सी के रीको में सुलभ कॉम्पेक्स मिलेगा, इसके बाद जयपुर तक एक भी नहीं है।
हाईवे क्रॉस करे तो एक्सीडेंट का खतरा…
यदि किसी को जयपुर से दौसा , सिकंदरा या फिर महुवा जाना हो तो उसको एक सुलभ कॉम्पलेक्स तो झर्बावड़ी के समीप सुलभ कॉमपलेक्स मिलेगा बाकि इसके आगे- पीछे ना तो जयपुर की ओर है और ना ही महुवा की ओर कोई शौचालय है। हां दूसरी ओर महुवा बायपास, पीलोड़ी, अट्टा बिजौरी , जीरोता व बस्सी में रीको के समीप शौचालय है। जयपुर से महुवा जाने वाले व्यक्ति को झर के शौचालय को छोड़ कर महुवा बायपास, पीलोड़ी, अट्टा बिजोरी , जीरोता व रीको के शौचालय पर शौच करने या फिर पानी पीने जाए तो हाइवे पर डिवाइडर क्रॉस करना होगा। रोड क्रॉस करने में सड़कदुघर्टना की आशंका बनी रहती है।
दो जगह टोल फिर भी सुविधाएं अधूरी…
जयपुर से महुवा के बीच एनएचआई ने राजाधौंक व सिकंदरा के समीप गिरधरपुरा में टोल टैक्स प्लाजा बना कर टोल वसूली तो पूरी की जा रही है, लेकिन हाइवे पर चलने वाले वाहन चालकों की सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं है। हाइवे पर यात्रियों के लिए ना तो पर्याप्त शौचालय है और ना ही पीने के लिए पानी की सुविधाएं हैं। मजबूरी में कई वाहन चालकों को होटल- ढाबों पर वाहन रोक कर शौच जाना पड़ता है या वहीं से पीने के लिए पानी की बोतल खरीदनी पड़ती है। (कासं )