ग्राम पंचायत नटाटा का मामला
जयपुर। जमवारामगढ़ के नटाटा ग्राम पंचायत के अजबगढ़ उर्फ हांडी का बांस गांव में गुरुवार सुबह गायों को पहाड़ी पर चरने के लिए छोड़ने गए चरवाहे पर पैंथर ने हमला कर दिया। जिससे वह लहुलुहान हो गया। ग्राम पंचायत नटाटा अधीनस्थ गांव हाडी का बास निवासी सोमनाथ (60) पुत्र ग्यारसीलाल गायों को चरने के लिए पहाड़ी पर छोड़ने गया था। पहाड़ी पर झाड़ियां में छिपकर बैठे पैंथर ने चरवाहे पर हमला कर दिया। पैंथर के हमला करने पर चरवाहा जोर-जोर से चिल्लाने लगा। आवाज सुनकर पहाड़ी पर और आसपास मौजूद लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां पहुंचे लोगों ने हल्ला करके ओर लाठी डंडों की सहायता से पैंथर को भगाया। ग्रामीण जब तक पैंथर को भगाते तब तक चरवाहा सोमनाथ गंभीर घायल हो चुका था। लोगों ने घायल के परिजनों को सूचना दी। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल को उपचार के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया।
रोजाना जाता था पहाड़ी पर....
परिजनों ने बताया कि चरवाहा प्रतिदिन गायों को पहाड़ी पर छोड़ने जाता था तथा शाम को वापस लेने जाता था। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पैंथर पहाड़ी पर जाने वाली कई भेड़ बकरियों को भी शिकार बना चुका है। अजबगढ उर्फ हांडी का बांस में काफी लम्बी चौड़ी पहाड़िया है।