19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बस्सी

जंगल में सर्दी से धूजा पैंथर, रेस्क्यू कर नाहरगढ़ लाए

आमेर वन रेंज: रेस्क्यू कर नाहरगढ़ लाए, निमोनिया ग्रस्त मिला

Google source verification

आमेर/जयपुर. सर्दी आमजन के साथ-साथ वन्यजीवों पर भी सितम ढाह रही है। आमेर वन रेंज में रविवार सुबह नर पैंथर झाड़ियों में बीमार हालत में मिला। यहां चिड़ियाघर से पहुंची रेस्क्यू टीम उसे रेस्क्यू कर नाहरगढ़ जैविक उद्यान लेकर आई। जहां उसे रखा गया है। पैंथर निमोनिया ग्रस्त पाया गया है। पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के बाद ग्रामीणों की भीड़ रही।

यह है मामला…
अचरोल के पास लबाना में चार वर्षीय पैंथर गत चार पांच दिन से पहाड़ी पर लड़खड़ाते हुए देखा गया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने उसे झाड़ियों में कांपते देखा। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। जिसके बाद सुबह 11 बजे रेस्क्यू टीम के वरिष्ठ चिकित्सक अरविंद माथुर, सहायक वनपाल सुरेश चौधरी, वाहन चालक राजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। वहीं अजमेर रेंजर मुकेश कुमार शर्मा भी मौके पर मौजूद रहे।

तीसरी बार में लगाई डोज…
पैंथर को ट्रेंकुलाइज करने के लिए डॉ. माथुर ने दो बार डोज लगाने का प्रयास किया, लेकिन विफल रहे। इसके बाद विभाग की जीप में बैठकर तीसरी बार में ट्रेंकुलाइज किया।

मौसम की चपेट में आया…
टीम पैंथर को लेकर नाहरगढ़ जैविक उद्यान पहुंची और स्वास्थ्य परीक्षण किया। डॉ.माथुर ने बताया कि पैंथर की हालत ठीक नहीं है। उसे पहले से फेफड़े संबंधी बीमारी है। वह अभी निमोनिया से ग्रस्त है, उसके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे है। खराब मौसम व ओलावृष्टि के चपेट में आने से उसकी हालत ज्यादा गंभीर हो गई। बता दें, एक वर्ष पहले भी यहां जयसिंहपुरा खोर से बीमार हालत में एक पैंथर शावक को लाया गया था। उसकी कुछ दिन बाद मौत हो गई थी।

फैक्ट फाइल…
4 वर्षीय पैंथर
11 बजे पहुंची रेस्क्यू टीम
11.30 बजे ट्रेंकुलाइज किया
12.45 बजे नाहरगढ़ जैविक उद्यान लेकर आए