20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामाजिक सुरक्षा पेंशन: 04 लाख 20 हजार पेंशनधारियों ने नहीं कराया सत्यापन, अटक सकती है पेंशन

31 दिसम्बर तक सत्यापन नहीं कराया तो अटक सकती है पेंशन

2 min read
Google source verification

बस्सी

image

Vinod Sharma

Dec 14, 2023

सामाजिक सुरक्षा पेंशन: चार लाख 20 हजार पेंशनधारियों ने नहीं कराया सत्यापन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन: चार लाख 20 हजार पेंशनधारियों ने नहीं कराया सत्यापन

पेंशनधारी को हर वर्ष नवम्बर व दिसम्बर महीने में सत्यापन करवाना होता है। नवम्बर का महीना तो निकल गया और दिसम्बर भी आधा निकल गया है। सरकार वृद्धावस्था, विधवा, परित्यक्ता, एकल व दिव्यांगाें को मासिक पेंशन देती है। जिनको हर वर्ष जीवित होने का सत्यापन कराना पड़ता है। पेंशनधारियों का पेंशन सत्यापन हो रहा है, जयपुर जिले के बस्सी, चाकसू व जमवारामगढ़ सहित पूरे जिले में 6 लाख 75 हजार 113 पेंशनधारियों में से अभी तक 2 लाख 54 हजार 314 पेंशनधारियों ने ही सत्यापन कराया है, जबकि 4 लाख 20 हजार 799 पेंशनधारियों ने सत्यापन नहीं करवाया है। यदि पेंशनधारियों ने 31 दिसम्बर तक सत्यापन कराया तो उनकी पेंशन अटक सकती है। पेंशनधारी की पहले तो वोटर आईडी से ही आसानी से सत्यापन हो जाता था, लेकिन इस बार पेंशनधारी का नाम, पता व उम्र आधार कार्ड, जनाधार व पेंशन फॉर्म में नाम पता, उम्र समान होनी चाहिए। ई-मित्र पर सत्यापन हो जाता है। यदि किसी का फिंगर ई-मित्र पर मेल नहीं खाता है तो उसको अपने नजदीक के पंचायत समिति कार्यालय में जाकर सत्यापन करवाना होगा।

बस्सी, चाकसू व जमवारामगढ़ में इतने ही हुए सत्यापन...
बस्सी शहर की नगरपालिका में 2778 पेंशनधारी है, जिनमें से अभी तक 937 लोगों का ही सत्यापन हो पाया है, जबकि 1841 लोगों का सत्यापन नहीं हो पाया है। इसी प्रकार बस्सी पंचायत समिति में 18520 पेंशनधारी है, जिनमें से 6452 का ही सत्यापन हो पाया है, जबकि 12068 का सत्यापन नहीं हो पाया है। इसी प्रकार तूंगा पंचायत समिति 13460 पेंशनधारी है, जिनमें से 4200 का सत्यापन हो पाया है, जबकि 9260 का सत्यापन नहीं हो पाया है। जमवारामगढ़ विधानसभा में जमवारामगढ़ पंचायत समिति में 21836 पेंशनधारी है, जिनमें से 6834 का ही सत्यापन हुआ है। इसी प्रकार आंधी पंचायत समिति में 17987 पेंशनधारियों में से 5291 का ही सत्यापन हो पाया है। चाकसू में भी चाकसू पंचायत समिति में भी 13908 में से 5331 पेंशनधारियों ने ही सत्यापन करवाया है। वहीं कोटखावदा पंचायत समिति में भी 12979 में से 4654 ने ही सत्यापन करवाया है।

31 तक कराना होगा सत्यापन.....
जिन पेंशनधारियों को पेंशन मिल रही है, उनको 31 दिसम्बर तक किसी भी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर सत्यापन कराना होगा। जो पेंशनधारी सत्यापन नहीं कराएंगे उनकी पेंशन अटक जाएगी।
-शिवचरण शर्मा, उपखण्ड अधिकारी बस्सी