बस्सी

संविधान दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी, युवा मतदाताओं को किया जागरूक

विद्यार्थियों को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई

2 min read
Nov 26, 2021
संविधान दिवस पर पोस्टर प्रदर्शनी, युवा मतदाताओं को किया जागरूक


शाहपुरा।

कस्बे के बाबा गंगादास राजकीय महिला महाविद्यालय शाहपुरा में मतदाता साक्षरता क्लब की ओर से संविधान दिवस के उपलक्ष में युवा मतदाताओं को जागरूक करने के उददेश्य से पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी व प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अनामिका सिंह ने छात्राओं को संविधान प्रस्तावना की शपथ दिलाई तथा छात्राओं ने संविधान व मतदाता जागरूकता विषय पर अपने विचार भी व्यक्त किए।

इस दौरान आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनुष्का शर्मा, द्वितीय स्थान पर शालू हलदुनिया तथा तृतीय स्थान पर कुमकुम जांगिड़ रही। महाविद्यालय के डॉ हेमंत चतुर्वेदी, डॉ राकेश कपूरिया एवं सुभाष यादव इस प्रतियोगिता के निर्णायक रहे।

ईएलसी क्लब प्रभारी डॉ रोजी शाह ने बताया कि छात्राओं ने डॉ.भीमराव अंबेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का संचालन ईएलसी क्लब के सदस्य डॉ किरण देशवाल तथा डॉ हेमराज पलसानिया ने किया।

चिमनपुरा कॉलेज में भारतीय संविधान दिवस मनाया, शपथ ग्रहण की

जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने उत्त्साह से भाग लिया

शाहपुरा। चिमनपुरा के बीबीडी राजकीय महाविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को भारतीय संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं भारतीय अर्थव्यवस्था विषय पर जिला स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में महाविद्यालय के १० प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस दौरान महाविद्यालय में एक व्याख्यान कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रजनी माथुर व डॉ. विनिता शर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों को निष्ठा-शपथ दिलाई। संचालन डॉ. शालिनी शर्मा ने किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. चंचल कराडिय़ा ने भी संबोधित किया। उन्होंने बताया कि निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जिला एवं राज्य स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Published on:
26 Nov 2021 10:08 pm
Also Read
View All

अगली खबर