बस्सी ञ्च पत्रिका. चीन देश में कोरोना के बढ़ते कहर से यहां पर भी चिंत बढ़ गई है, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग यहां पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए तैयारियों में जुट गया है। जयपुर ग्रामीण के बस्सी, चाकसू एवं जमवारामगढ़ सहित सभी जगह चिकित्सा विभाग कोरोना वायरस से लडऩे के लिए व्यवस्थाओं को दुरस्त कर रहा है। हालांकि अभी तक यहां पर कोरोना वायरस का प्रभाव नहीं दिख रहा है।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुभाष आर्य ने बताया कि उपजिला अस्पताल बस्सी सहित कई जगह मंगलवार को मॉक ड्रिप कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि उपजिला अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों को भर्ती करने के लिए बनाए गए वार्ड एवं ऑक्सीजन वार्ड का जायजा लिया। मंगलवार सुबह उपजिला अस्पताल प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह मीना के साथ उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट को चला कर देखा। वार्ड में बैड ,ऑक्सीजन सिलेण्डर एवं कण्डसर आदि का जायजा लिया।
वहीं यदि कोरोना वायरस यदि सक्रिय हो जाता है तो उससे निपटने के लिए दवाइयों की व्यवस्था को भी देखा। यहां पर पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध है। खासकर मास्क व सैनेटाइजर आदि के स्टॉक को भी देखा गया।