बस्सी

प्रोड्यूसर निहार पटेल की टीम ने म्यूजिक वीडियो के लिए नचिकेत और हंसिका से मिलाया हाथ

कुछ क्रिएटिव करने के लिए प्रोजेक्ट में क्रिएटिव प्रोड्यूसर की मुख्य भूमिका होती है। ठीक उसी तरह क्रिएटिव प्रोड्यूसर निहार पटेल इस प्रोजेक्ट के लिए यूनिक आइडिया लेकर आए हैं। कोरियोग्राफर, निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर के साथ टीम में क्रिएटिव हेड न हो, तो प्रोजेक्ट पूरा कैसे होगा। क्रिएटिव हेड ध्रुव पटेल अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं। वहीं, अब इनका इंडियन आइडल विनर नचिकेत लेले और गायिका हंसिका पारीक के साथ कोलाब्रेट करना सभी को काफी उत्साहित कर रहा है।

less than 1 minute read
Jun 18, 2023
प्रोड्यूसर निहार पटेल की टीम ने म्यूजिक वीडियो के लिए नचिकेत और हंसिका से मिलाया हाथ

जयपुर। श्याम सिधवत, ध्रुव पटेल, और निहार पटेल तीनों की जोड़ी ने म्यूजिक वीडियो इंडस्ट्री में खूब धमाल मचाया है। अब प्रोड्यूसर निहार पटेल (Nihar Patel) अपनी टीम संग दो नए म्यूजिक वीडियो के लिए इंडियन आइडल विनर नचिकेत लेले और गायिका हंसिका पारीक के साथ कोलाब्रेट करने जा रहे हैं।

श्याम सिधावत एक मशहूर कोरियोग्राफर के साथ निर्देशक भी हैं। उन्हें एक्सटेंसिव म्यूजिक और डांस का अनुभव है। इंडस्ट्री में उन्होंने दर्शन रावल समेत कई बड़े आर्टिस्ट के साथ काम है। इस नए प्रोजेक्ट के लिए श्याम कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं, जिसके लिए वह वीडियो प्रोडक्शन प्रोजेक्ट का नेतृत्व कर रहे हैं।

कुछ क्रिएटिव करने के लिए प्रोजेक्ट में क्रिएटिव प्रोड्यूसर की मुख्य भूमिका होती है। ठीक उसी तरह क्रिएटिव प्रोड्यूसर निहार पटेल इस प्रोजेक्ट के लिए यूनिक आइडिया लेकर आए हैं। कोरियोग्राफर, निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर के साथ टीम में क्रिएटिव हेड न हो, तो प्रोजेक्ट पूरा कैसे होगा। क्रिएटिव हेड ध्रुव पटेल अपनी इस जिम्मेदारी को बखूबी समझते हैं। वहीं, अब इनका इंडियन आइडल विनर नचिकेत लेले और गायिका हंसिका पारीक के साथ कोलाब्रेट करना सभी को काफी उत्साहित कर रहा है। हाल ही में एक इंटरव्यू में निहार ने म्यूजिक वीडियो के प्रोजेक्ट को लेकर बात की, "मैं इन म्यूजिक वीडियो में ध्रुवाल और श्याम के साथ काम करके बेहद खुश हूं। उनके टैलेंट को देखते हुए, मुझे विश्वास है कि हम वास्तव में कुछ क्रिएटिव बना सकते हैं।" बता दें कि, इस समय म्यूजिक वीडियो प्री-प्रोडक्शन के फेज में हैं।

Published on:
18 Jun 2023 01:13 am
Also Read
View All

अगली खबर