17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी मेहनत और समर्पण से पहुंचा इस मुकाम तक : अभिषेक दुबे

अभिनेता, मॉडल और इंडियाज किड्स सुपरस्टार के जज रहे अभिषेक दुबे बोले - मैंने पढ़ाई जारी रखते हुए ही अपने सपने को सच करने की ओर मेहनत करना शुरू कर दिया था, उन्होंने मिस्टर इंडिया के सुपर मॉडल 2022 का खिताब भी जीता है।  

less than 1 minute read
Google source verification
कड़ी मेहनत और समर्पण से पहुंचा इस मुकाम तक : अभिषेक दुबे

कड़ी मेहनत और समर्पण से पहुंचा इस मुकाम तक : अभिषेक दुबे

जयपुर। मुझे शुरू से ही इस बात का अहसास था कि मेरे जीवन में सफलता पाने के जुनून को सही दिशा में ले जाने के लिए एक मार्गदर्शक कितना जरूरी है। मुझे मेरा सपना पुकार रहा था और मैंने पढ़ाई जारी रखते हुए ही सपने को सच करने की ओर मेहनत करना शुरू कर दिया। यह कहना है अभिनेता, मॉडल और इंडियाज किड्स सुपरस्टार के जज रहे अभिषेक दुबे (Abhishek dubey) का।

परिवार में पिता प्रवेंद्र दुबे, मेरी मां- अभिलाषा दुबे और मेरी छोटी बहन अंजलि दुबे हैं, जिन्होंने मेरे हर फैसले पर मेरा पूरा सपोर्ट किया। मिस्टर इंडिया के सुपर मॉडल 2022 के विजेता रहे अभिषेक अभिषेक एक्टिंग के साथ मॉडलिंग में भी जाने-पहचाने नाम हैं। उन्होंने मिस्टर इंडिया के सुपर मॉडल 2022 का खिताब भी जीता है। अभिषेक ने बताया कि मैं मैंने स्कूली शिक्षा भोपाल से की है और मैं IPER कॉलेज/विश्वविद्यालय से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में ग्रेजुएट हूं। हालांकि मैंने अब तक पढ़ाई जारी रखी है और वर्तमान में NMIMS मुंबई से MBA कर रहा हूं।

उन्होंने कहा कि मेरे शौक में ट्रैवलिंग करना, जिम करना, ट्रेंडी आउटफिट का संग्रह करना, क्रिकेट खेलना और निश्चित रूप से मॉडलिंग करना शामिल है। मेरे सपने को लेकर मेरे दोस्त और परिवार वाले पूरा सहयोग देते हैं। कड़ी मेहनत, निरंतरता, समर्पण ने मुझे इस मुकाम तक पहुंचाया है।